महिला शिक्षिका के अथक प्रयास से स्थापित विकासखंड लखनपुर का पहला स्मार्ट क्लास
श्रीमती दीप्ति भावसार
सहायक शिक्षक
प्राथमिक शाला कुंवरपुर विकासखंड लखनपुर
जिला सरगुजा 9753641210
लखनपुर (सरगुजा) :-विकासखंड का पहला स्मार्ट क्लास शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरपुर में स्थापित होना विकासखंड के लिए अत्यंत गौरव का विषय है, यह जिले का दूसरा एवं विकास खंड का पहला स्मार्ट क्लास विद्यालय है। जिसकी परिकल्पना शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका श्रीमती दीप्ति भावसार के अथक प्रयास से संभव हो पाया लखनपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरपुर में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती दीप्ति भावसार को सत्र 2021-22 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया और जो पुरस्कार स्वरूप प्रदाय संपूर्ण धनराशि का उपयोग विद्यालय को स्मार्ट क्लास में बदलने की शिक्षिका ने किया। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षिका ने बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत इसलिए कि क्योंकि अनेक नवाचार करने के पश्चात भी करोना काल के पश्चात बच्चों की गुणवत्ता में कमी आ गई थी जिसके फल स्वरुप उन्होंने स्मार्ट क्लास स्थापित करने का निर्णय लिया। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन विकास खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर श्री सूरज प्रताप सिंह महोदय द्वारा किया गया था, उन्होंने शिक्षिका के प्रयास और विद्यालय के सहयोग और समर्थन से तैयार स्मार्ट क्लास की प्रशंसा की थी और उन्होंने कहा था कि विकासखंड का पहला स्मार्ट क्लास संचालित होने के पश्चात अनेक नवाचार वाले शिक्षकों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।
चुनौतियां
स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए शिक्षिका को अनेक चुनौतियां का भी सामना करना पड़ा जिसमें सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक थी जिसे दूर करने के लिए आर्थिक सहयोग भी लेना पड़ा ।
2. इसके पश्चात हमारी चुनौती खत्म नहीं हुई। उसके पश्चात भवन भी एक हमारी बहुत बड़ी चुनौती थी शाला भवन अत्यधिक जर्जर है, एक अतिरिक्त कक्ष है जिसमें हमने स्मार्ट क्लास संचालित किया है उसमें सभी बच्चे नहीं आ पाते हैं तो हम बच्चों को क्लास वाइज या बच्चों की संख्या के आधार पर समय निर्धारित कर क्लास में बैठाते हैं।
सुरक्षा - इसके पश्चात सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा थी , सभी का कहना था टीवी चोरी हो सकती है, टीवी लगने के बाद उसकी सुरक्षा भी आवश्यक थी तो शिक्षिका ने स्वयं के व्यय पर एक लॉकर नुमा बॉक्स बनवा कर दीवाल में स्थापित करवाया, जिसके अंदर टीवी लगवाया गया।
संचालन- शिक्षिका ने बच्चों के लिए कक्षा वार विषय वार यूट्यूब से एनसीईआरटी की वीडियो अपलोड कर पेन ड्राइव में सेव करके रखा है बच्चों को इसे पढ़ाने में मदद लेती हैं।
स्मार्ट क्लास से हमारी शाला को प्राप्त विशेष उपलब्धि
1. स्मार्ट क्लास में जिस तरह बच्चों को चित्र और वीडियो के द्वारा समझाया जाता है जिसे वे आसानी से समझ पाते हैं।
2. किसी विषय पर अच्छी समझ बनाने के उन वीडियो को बार-बार भी दिखाया जाता है बच्चों को जिससे उनके मानस पटल पर अच्छा असर होता है।
3. स्मार्ट क्लास का संचालित होने के पश्चात से बच्चों की उपस्थिति में भी बढ़ावा हुआ, बच्चे प्रतिदिन शाला खुशी-खुशी आते हैं ।
4. एसएमसी की बैठक भी स्मार्ट क्लास रूम में ही ली जाती है जिसमें हम कई बार कई योजनाओं को टीवी के माध्यम से एसएमसी के सदस्यों और पालकों को दिखाते हैं।
5. स्मार्ट क्लास संचालित होने के पश्चात से शाला को सामाजिक रूप से बहुत सहयोग प्राप्त हुआ पालक गण भी बच्चों को शाला भेजने के प्रति उत्साहित रहते हैं।
स्मार्ट क्लासरूम शिक्षा को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करता है यह शिक्षकों और छात्रों के लिए फायदेमंद है क्योंकि शिक्षकों को सिर्फ एक किताब तक सीमित रहने के बजाय जानकारी लेने और पढ़ाने के लिए एक पूरा मंच मिलता है।
0 Comments