Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक जांगड़े जी

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक  जांगड़े जी



नाम - जगजीवन प्रसाद जांगड़े 

पिता - स्वर्गीय श्री महेत्तर प्रसाद जांगड़े 

पदनाम - शिक्षक एलबी 

संस्था - शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी 

संकुल केंद्र - हसौद (ब) 

विकास खंड - जैजैपुर

जिला - सक्ति 

मो नंबर - 9340538727


कोरोना महामारी के दौर में  मेरे द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य


मेरा मानना है कि दृढ़ संकल्प ,इच्छा शक्ति एवं लगन से किए गए कार्य में कभी भी विफलता नहीं मिलती l

आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है सफलता जहां मिलती है जहां सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाए l

कोरोना काल के दौरान जब पूरे देश दुनिया में शिक्षण संस्थान बंद हो गए ऐसे स्थिति में पढ़ाई जारी रखने हेतु छग शासन विभाग द्वारा पढ़ाई तुहर दुवार कार्यक्रम संचालित किया गया जिससे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने हेतु मेरे द्वारा निम्न कार्य किए गए। 


1.आनलाइन क्लास का संचालन 26 जून 2020 से 17 फरवरी 2021 तक कुल 185 दिवस

2.मोहल्ला क्लास का संचालन -12 शिक्षा सारथियों व 2 शिक्षक /शिक्षिकाओं के साथ मिलकर 10 अगस्त 2020 से 9 अप्रैल 2021 तक लगातार 9 जगहों पर संचालित किया गया l

3.बोलठू के बोल के माध्यम से ऑडियो /वीडियो द्वारा पढ़ाया गय

4.स्मार्ट शाला के तहत आगमेटिड रियल्टी शो मोबाइल के द्वारा बच्चों को विभिन्न जंतुओं सजीव चित्रण के बारे में बताया व दिखाया गया l

5.स्टोरीविवर के तहत मेरे द्वारा कुल 43 कहानियों का हिंदी /अंग्रेजी/छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया गया और उसके साथ ही साथ बच्चो को कहानी पढ़ने व बनाने हेतु प्रेरित किया गया l

6.प्रिंट रिच वातावरण निर्माण स्कूल के दीवारों एवं कोरोना संक्रमण से बचाव संबधी नारे आदि का लेखन कार्य किया गया l

7.TLM निर्माण विषयों पर आधारित मॉडल/चार्ट /ड्राइंग सीट आदि के उपयोग कर सहायक सामग्री का निर्माण किया गया है l

8.स्वयं के व्यय से बच्चों के लिए आई कार्ड, टाई,बेल्ट,बेच,थाली, जूता,मोजा, टी शर्ट, लोवर,कंपास बॉक्स,शीश,पेंसिल ,रबरलेखन सामग्री वितरण किया जा चुका है l

9.साबुन बैंक का निर्माण 

10.स्वयं के व्यय से स्मार्ट क्लास में मुस्कान पुस्तकालय,लाइब्रेरी गणित कोना,विज्ञान लाइब्रेरी,खेलकूद सामग्री के लिए उचित व्यवस्था किया गया l

11 .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाना 

प्रत्येक वर्ष बच्चों को NMMSE,नवोदय,

SHRSHTHA ,

PRAYAS आदि परीक्षाओं पर विशेष अतिरिक्त क्लास लगाना जिससे प्रतिवर्ष बच्चों का चयन होना ।

12.इंस्पायर अवार्ड में बच्चो को विज्ञान का मॉडल बनाने में सहयोग 

13.यूथ एंड इको क्लब में 17 चयनित विद्यार्थियों को सफेद टी शर्ट और टोपी मेरे द्वारा वितरण किया गया

14.सुंदर किचन गार्डन का निर्माण 

15.गांधी जयंती  स्वच्छता पर ग्राम मे रेली  का आयोजन 


सामाजिक कार्य में योगदान 


16.बिलासा बल्ड बैंक सेंटर बिलासपुर में लगातार 2 बार रक्त दान किया गया ।

17.दिव्यांगजन प्रांजल स्कूल में बच्चो को स्वयं के व्यय से टी शर्ट,लोवर,खिलौना सामग्री वितरण किया गया ।

18.धमनी पंचायत के तालाब एवं स्कूल में एक पेड़ मां के नाम से लगभग 100 वृक्ष लगाए

19.एक्सीडेंट व्यक्ति का रात के समय हॉस्पिटल लाकर इलाज कराया ।

20. सुंदर गार्डेनिंग का निर्माण 


साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य 


21.मेरे स्वयं के द्वारा स्व रचित 2 किताबें प्रकाशित

1.शिक्षा है सर्वोपरि 

2.काव्य प्रकृति तथा 10 किताबें साझा काव्य संग्रह है 

3.शासन स्तर से किलोल पत्रिका में प्रकाशित

4.तत्कालीन शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला जी के यू टब चैनल में प्रकाशित

Post a Comment

0 Comments