Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला उसरीबेड़ा में शैक्षणिक अनुशासन और गुणवत्ता की सतत निगरानी — संकुल समन्वयक कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग*

 *प्राथमिक शाला उसरीबेड़ा में शैक्षणिक अनुशासन और गुणवत्ता की सतत निगरानी — संकुल समन्वयक  कर रहे हैं नियमित मॉनिटरिंग*




बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत माध्यमिक शाला उसरीबेड़ा में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और समयबद्ध संचालन की दिशा में प्रभावी पहल देखी जा रही है। विद्यालय में प्रत्येक दिवस प्रार्थना सभा के समय सुबह 9:45 बजे संकुल समन्वयक राहुल सिंह ठाकुर स्वयं उपस्थित होकर गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।

वे न केवल शिक्षकों की समय पर उपस्थिति की पुष्टि कर रहे हैं, बल्कि यह भी देख रहे हैं कि प्रार्थना के उपरांत बच्चों द्वारा समाचार पत्र वाचन कर समसामयिक जानकारी दी जा रही है या नहीं। इस दौरान वे स्वयं बच्चों से संवाद कर गुणवत्ता की पड़ताल कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments