बस्तर संभाग में 850 माध्यमिक शालाओं के प्रधान अध्यापक पदों पर होगी शीघ्र पदोन्नति, अगस्त में पूरी होगी प्रक्रिया
जगदलपुर, 01 अगस्त 2025 — बस्तर संभाग के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक (शिक्षा) श्री राकेश पांडेय से मुलाकात कर शिक्षक व प्रधान अध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, बस्तर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी और कोण्डागांव के कोशल नेताम शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सहायक शिक्षक से शिक्षक पद और शिक्षक से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया।
संयुक्त संचालक श्री पांडेय ने आश्वस्त किया कि सबसे पहले माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक के लगभग 850 रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया अगस्त माह में पूरी की जाएगी, इसके बाद सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर पदोन्नति की जाएगी।
संघ ने बताया कि जेडी के साथ हुई चर्चा सकारात्मक रही और पदोन्नति की प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने का आश्वासन मिला है। संघ को विश्वास है कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह प्रक्रिया अगस्त में ही पूरी कर ली जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
यह निर्णय बस्तर संभाग के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रिक्त पदों के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान होगा
0 Comments