Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवपदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा के निरीक्षण के बाद दिखने लगे सुधार के संकेत — बस्तर ब्लॉक की शालाओं में अनुशासन और नवाचार की मिसाल

 ---


नवपदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा के निरीक्षण के बाद दिखने लगे सुधार के संकेत — बस्तर ब्लॉक की शालाओं में अनुशासन और नवाचार की मिसाल




नव पदस्थ संयुक्त संचालक, शिक्षा के हालिया निरीक्षण और निर्देशों के बाद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी. एवं संकुल समन्वयकों द्वारा स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए गए प्रयास अब धरातल पर नजर आने लगे हैं। बस्तर विकासखंड के माध्यमिक शाला लामकेर (संकुल केंद्र लामकेर) में इन बदलावों की स्पष्ट झलक मिल रही है।

यहाँ प्रतिदिन प्रार्थना सभा के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा समाचार-पत्र वाचन की गतिविधि कराई जा रही है, जिसके माध्यम से सभी बच्चों को समसामयिक घटनाओं की जानकारी दी जाती है। यह अभ्यास बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास भी विकसित कर रहा है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन विद्यार्थियों से 5 सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि बच्चे उत्तर नहीं दे पाते, तो संबंधित शिक्षक प्रश्नों के उत्तर समझाते हैं और अगले दिन उन्हीं प्रश्नों की पुनरावृत्ति कर बच्चों से उत्तर लिया जाता है, जिससे ज्ञान की स्थायित्वता सुनिश्चित होती है।

विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग दिनों में हिंदी, अंग्रेज़ी एवं संस्कृत में गिनती का अभ्यास भी नियमित रूप से कराया जा रहा है, जिससे भाषा ज्ञान के साथ-साथ बहुभाषिक अभ्यास को भी बढ़ावा मिल रहा है।

इन नवाचारों से यह स्पष्ट है कि विभागीय निरीक्षण के उपरांत दिए गए निर्देशों का पालन न केवल किया जा रहा है, बल्कि उनमें रचनात्मकता जोड़कर शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments