देवेश कुमार "भारती" संत माँ कर्मा जयंती पर सम्म्मानित हुए
तहसील साहू संघ, बेरला द्वारा इस वर्ष 13 अप्रेल 2025 को माँ कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह का आयोजन ग्राम हसदा,बेरला में किया गया।यहाँ आस-पास के 20-25 गाँव के लगभग 10000 ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अरुण साव जी और माननीय विधायक श्री दीपेश साहू जी की उपस्तिथि रही। कर्मा जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ बेरला के अध्य्क्ष श्री सूर्यकान्त साहू जी और समस्त पदाधिकारीगण,बेरला के द्वारा समाज के प्रतिभावान शिक्षक देवेश कुमार "भारती" को सम्मानित किया गया।
देवेश भारती पूर्व में भी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संस्थानों से पुरस्कृत व सम्मानित हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न शोध पत्रिका में शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं ।साथ ही के• बी• एस• प्रकाशन,दिल्ली से प्रकाशित साहित्यिक पुस्तक "काव्यनाद" व "शंखनाद" का सम्पादन भी किए हैं। देवेश कुमार "भारती" के सम्मानित होने पर साहू समाज के वरिष्ठजनों,शिक्षक साथियों,मित्रों द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविषय की कामना की है।

2 Comments
Congratulations
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDelete