Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

अपठित गद्यांश/ unseen passage

 

                      अपठित गद्यांश  03




. लोग गरीबी को एक बड़ी बुराई के रूप में शिकायत करते हैं तथा यह स्वीकृत विश्वास है कि यदि लोगों के पास काफी धन होगा, तो वे खुश होंगे तथा उपयोगी होंगे। साथ ही वे जीवन में ज्यादा कुछ प्राप्त करेंगे। सामान्यतः गरीबों की सुविधाओं विहीन कुटियों में धनिकों के महलों की अपेक्षा ज्यादा सच्चा संतोश प्राप्त होता है तथा जीवन में ज्यादा सुकून प्राप्त होता है। मुझे सदैव धनिक लोगों के पुत्र-पुत्रियों पर दया आती है। इनकी सेवा के लिए नौकर-चाकर होते हैं और आगे की अवस्था में इनकी देखभाल के लिए निजी शिक्षिकाएँ होती हैं। साथ ही मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि वे यह नहीं जानते कि उन्होंने क्या खोया है?

यह इसलिए कि मैं जानता हूँ कि गरीब एवं ईमानदार लोगों के घर कितने मधुर, प्रसन्न व पवित्र होते हैं, वे पीड़ादायक, चिन्ता सामाजिक वैमनस्य एवं ईर्ष्या से कितने मुक्त होते हैं- इनके परिवार के सदस्य के पोशण हेतु कितने एक-दूसरे से जुड़े हुए तथा प्यार- मोहब्बत से आबद्ध होते हैं? मेरी धनिकों के पुत्रों के साथ सहानुभूति है तथा मैं गरीबों के पुत्रों को बधाई देता हूँ। इन्ही कारणों से गरीबों में से ही कोई शक्तिशाली एवं प्रतिष्ठा प्राप्त लोग और स्वनिर्भर व्यक्ति हमेशा से उत्पन्न हुए हुए हैं और होते ही रहेंगे। यदि आप 'अमर जिनकी कभी मृत्यु नहीं होती' की सूची पर दृष्टिपात करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उनमें से अधिकतर लोग गरीब थे।


A. लोग गरीबी को एक भयंकर बुराई के रूप में शिकायत करते हैं, क्योंकि -


1. वे गरीबी में खुशहाल नहीं रह सकते। 2. वे जीवन में उपयोगी नहीं हो सकते।


3. वे गरीबी में बहुत कम प्राप्त कर पाते हैं।


4. वे वास्तविक संतोष प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं।


(A) 1 और 3


(B) 2 और 4


(C) 2 और 3


(D 1 और 2


उत्तर 


B. लेखक धनिक पुत्रों के साथ सहानुभूति क्यों रखता है?

क्योंकि वे नहीं जानते कि -


1. गरीब का घर मधुर एवं पवित्र होता।


2. गरीब का घर पीड़ादायक चिन्ता से मुक्त होता है।


3. गरीब का घर सामाजिक प्रतिस्पर्धा से मुक्त होता है।


उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


(A) 1 और 3


(B 1 और 2


(C) सिर्फ 1


(D) सिर्फ 2


उत्तर-


C गरीबों के माध्यम से किस प्रकार के लोग पैदा हुए हैं और होंगे?


(A) शक्तिशाली, प्रभुत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठा प्राप्त


(B) प्रतिष्ठा प्राप्त, प्रभुत्वपूर्ण एवं आत्मनिर्भर


(C आत्मनिर्भर, प्रतिष्ठा प्राप्त एवं शक्तिशाली


(D) आत्मनिर्भर, प्रतिष्ठा प्राप्त एवं ईश्वर से डरने वाले

उत्तर 

D लेखक गरीबों की कुटियों को निर्धन कुटिया क्यों कहता है? वह इन्हें निर्धन कुटिया कहता है, क्योंकि -


(A) वे साधारण रुप से सज्जित होती हैं।


(B) वे दरिद्रतापूर्ण ढंग से सज्जित होती हैं।


(C) वे आकर्षक नहीं होती हैं।


(D उनमें कुछ भी नहीं होता है।


उत्तर- 


0E. गरीब का घर है -


1. मधुर, खुशहाल एवं पवित्र


2. पीड़ादायक चिन्ता से मुक्त


3. सामाजिक बुराई से मुक्त


उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


(A) 1 और 3


(B) 2 और 3


(C 1 और 2


(D) सिर्फ 2

उत्तर-


Post a Comment

2 Comments