प्राथमिक शाला सकरेली बा में धूम धाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव
सक्ति- आज दिनांक 28.06.2024 दिन-शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय सकरेली बा वि. खं.-सक्ती में सरपंच महोदया अनिता खांडेय जी के मुख्य आतिथ्य में, लेख राम राठौर जी की अध्यक्षता में एवं सरिता यादव (प्रधान पाठक)जी के कुशल मार्गदर्शन में कक्षा 1 ली में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर किया गया। सरपंच महोदय ग्राम पंचायत सकरेली जी के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत करने की एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।प्रधान पाठक सरिता यादव जी के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को नियमित स्कूल आने एवं स्वछता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी।साथ ही उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से शासन द्वारा प्रदत्त गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया।इस अवसर पर संस्था के शिक्षक नंद किशोर नौरंगे पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप सरिता यादव पालक इतवारी लाल तक राम बलराम साहू रथ बाई राठौर, करतीं बाई रसोईया दुलेश्वरी राठौर व अन्य सदस्य के अलावा शिव बाई, गीता बाई, सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।।
संस्था द्वारा नव प्रवेशी बच्चो के साथ सेल्फी लिया गया और पालक को अधिक से अधिक बच्चो को कक्षा मे भर्ती करने के लिए प्रेरित किया गया।
0 Comments