Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

साबुन बैंक के सहयोग राशि से बच्चों के स्वच्छता के लिए बेल्ट टाई हेयर बेल्ट का वितरण किया गया

 साबुन बैंक के सहयोग राशि से बच्चों के स्वच्छता के लिए बेल्ट टाई हेयर बेल्ट का वितरण किया गया/Belt tie hair belt was distributed for children's hygiene with the help of Soap Bank.






सक्ती - शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक का संचालकन नियमित रूप से 2 वर्ष से पुष्पेंद्र कुमार कश्यप नवाचारी  शिक्षक के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसमें पालक समुदाय शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा लगातार विभिन्न जिलों से हमें हमारे शाला परिवार को हैंड वाश साबुन या सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए प्रदान किया जा रहा है जिसके कारण बच्चों में व्यावहारिक परिवर्तन आया है । शाला में बच्चा नियमित रूप से रुचि पूर्वक उपस्थित रहते हैं। इसी कड़ी में विश्व हाथ धुलाई के उपलक्ष्य में नवाचारी शिक्षाका रजनी साहू पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा द्वारा साबुन बैंक को सहयोग राशि प्रदान किया गया था जिसके सहयोग राशि से आज सकरेली ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय बंशीधर खांडे के कर कमलो से बच्चों को बेल्ट टाइप हेयर बेल्ट का वितरण किया गया। बच्चे बेल्ट टाई हेयर बेल्ट पाकर काफी उत्साहित थे इस अवसर पर बंशीधर खंडे सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली सरिता यादव प्रधान पाठक नंदकिशोर नवरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप आदि शिक्षक उपस्थित थे।






नवचारी शिक्षिका रजनी साहू पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा

                (साबुन बैंक को डोनेशन देने वाली शिक्षिका) 






Post a Comment

0 Comments