मंजिल गुरुकुल कोरबा से भारतीय सेना में सफलता का क्रम जारी
खुशबू का CRPF और निकेश का BSF में हुआ सेलेक्शन खुशबू ठाकुर का लड़कियों में प्रदेश में पहला स्थान आल इंडिया रैंक 382 रहा
प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी करवाने वाली संस्था मंजिल गुरुकुल कोरबा से भारत माता की रक्षा के लिए भारतीय सेना में सेलेक्शन का क्रम जारी है इस संस्था के बच्चो को भारतीय सेना में भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा में लगातार सफलता मिल रही है अभी अभी जारी SSC जीडी की परीक्षा में खुशबू ठाकुर का चयन CRPF में और निकेश कुमार का चयन BSF में हुआ है गौरवतब है मंजिल गुरुकुल की स्थापना 2015 में तत्कालीन ARM श्री अवधेश त्रिवेदी सर के कर कमलों से हुआ था संस्था के प्रधानाचार्य श्री टी के महंत सहित सभी शिक्षको की अगुआई में मंजिल गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है जहां लगातार 8 वर्षो से डेली 3 घंटे का क्लास क्विज ,टेस्ट ,सेट प्रेक्टिस द्वारा बच्चो को बेसिक लेवल से पढ़ाया जा रहा है अब तक संस्था से भारतीय सेना में कुल 8 बच्चो का चयन क्रमशः
इंडियन नेवी,सीआरपीएफ, आईटीबीपी, असम रायफल, CISF BSF, में हुआ है मंजिल संस्था के कुल 20 बच्चो का चयन सरकारी नौकरी के लिए हुआ है
पीएससी 2021 में प्रदेश मे 6वा रैंक प्राप्त कर जिला आबकारी अधिकारी रायगढ़ बने योगेश्वर द्विवेदी ने भी मंजिल गुरुकुल में 2 वर्ष शिक्षा प्राप्त किया था साथ में गुरुकुल में शिक्षक की भूमिका भी निभाया था 5 बच्चो ने रेलवे में सफलता प्राप्त किया है साथ ही शिक्षा, सीजीपुलिस, CSEB और अन्य संस्थाओं के मंजिल गुरुकुल ने छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त करके मंजिल गुरुकुल का नाम रोशन किया है गुरुकुल के बच्चो की सफलता पर मंजिल प्रधानाचार्य टी के महंत शिक्षक जीतू ठाकुर, शिवदयाल रैकवार, विजेता पांडे, जयश्री राजपूत ,मनीषा राजपूत ,शिवा साहू और तत्कालीन ARM श्री जयदीप सर , श्री बी बी सिंह CCC कोरबा,गुलाब धुर्वे सहित पूरी मंजिल कमिटी ने हर्ष व्यक्त किया है बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।
1 सितंबर से cgpsc की निशुल्क तैयारी के लिए मंजिल गुरुकुल में केवल 10 सीट के लिए बच्चो का चयन किया जाएगा
संपर्क टी के महंत 7999671497
0 Comments