Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ का / पर्यावरण/ कक्षा 5

 पाठ


छत्तीसगढ़ का सपूत




मौखिक प्रश्न 


प्रश्न 1 वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस कब मनाया जाता है? 

उत्तर वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है।

 प्रश्न 2 वीरनारायण सिंह ने किससे लोहा लिया ?

उत्तर वीर नारायण सिंह अंग्रेजों से लोहा लिया ।

प्रश्न 3 सोनाखान छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है? 

उत्तर सोनाखान छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित है। 



लिखित प्रश्न


प्रश्न 1 वीर नारायण सिंह ने अपनी जनता के लिए क्या प्रयास किए ?

उत्तर वीर नारायण सिंह ने अपनी जनता के लिए भरसक प्रयास किए उन्हें खाने के लिए मुफ्त अनाज बांटा। 

उन्होंने व्यापारियों से उधार लेकर भी अपनी जनता को अनाज बांटा। जब एक व्यापारी ने अनाज देने से मना किया तो उन्हें व्यापारी का ताला तोड़कर गोदाम का अनाज जनता में बांट दिया। 

प्रश्न 2 वीर नारायण सिंह को फांसी की सजा क्यों दी गई ?

उत्तर वीर नारायण सिंह को फांसी की सजा इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने अंग्रेजों की सेना से युद्ध किया था अतः उन पर मुकदमा चलाया गया और उन्हें फांसी की सजा दी गई। 


प्रश्न 3 अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को जेल में क्यों डाल दिया ?

उत्तर वीर नारायण सिंह ने जिस व्यापारी के गोदाम का अनाज जनता को बांट दिया था उस व्यापारी ने इस बात की शिकायत अंग्रेज अफसर से की थी ।अंग्रेज ने नारायण सिंह पर डकैत का आरोप लगाकर जेल में डाल दिया था।

Post a Comment

0 Comments