प्रधान अध्यापक पदोन्नति को लेकर शिक्षकों का अल्टीमेटम
10 जनवरी तक पदोन्नति नहीं तो 11 से आंदोलन
जगदलपुर
माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक पदोन्नति संघर्ष मोर्चा, बस्तर संभाग के बैनर तले शिक्षक एल.बी. संवर्ग ने प्रधान अध्यापक पद पर शीघ्र पदोन्नति की मांग को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपा है।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में जारी वरिष्ठता सूची में गंभीर त्रुटियां एवं विसंगतियां हैं। दावा-आपत्ति के बावजूद सूची में सुधार नहीं किया गया, जिसमें कनिष्ठ शिक्षकों को वरिष्ठों से ऊपर स्थान दिया गया है तथा पदोन्नत व सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं।
शिक्षकों ने मांग की है कि वरिष्ठता सूची को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाते हुए अनुभवी कर्मचारियों से सुधार कराया जाए। साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया में काउंसिलिंग से पूर्व रिक्त पदों की जिला-वार सूची सार्वजनिक की जाए तथा पदस्थापना आदेश समूहवार जारी किए जाएं।
संघ ने यह भी मांग रखी कि पात्र शिक्षक यदि वर्तमान विद्यालय में ही पदोन्नति चाहता है तो उसे वहीं पदस्थापना दी जाए, अन्यथा काउंसिलिंग के माध्यम से विकल्प प्रदान किया जाए।
मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि 10 जनवरी 2026 तक पात्र शिक्षकों को प्रधान अध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं दी जाती है, तो 11 जनवरी 2026 से बस्तर संभाग के सातों जिलों में धरना, रैली एवं प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात संयुक्त संचालक कार्यालय, जगदलपुर का घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने वालों में
संभागीय संयोजक उमेंद गोटी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा जिला संयोजक सुकमा रामचंद्र सोनवंशी कोंडागांव रामजी मॉडमीकर जिला संयोजक बस्तर माया सिंह सहसंयोजक बस्तर केदार दास साहू दंतेवाड़ा कमलेश प्रसाद मिश्रा बीजापुर गवार सिंह कुंजन सुकमा गंगा बहादुर सुकमा अरविंद गोपाल हसीना बेगम सरोजिनी मिंस वृंदा ध्रुव राजेश्वरी तुलसी पांडे जितेंद्र पांडे कल्पना नाग मनसुख कुंजन देवी राम नेम संतोष कुमार गिरी आदि शिक्षक सम्मिलित थे


0 Comments