Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

सौर ऊर्जा/ पर्यावरण/ कक्षा 5

 सौर ऊर्जा




मौखिक प्रश्न


प्रश्न 1सौर ऊर्जा के दो उपयोग बताओ? 

उत्तर  - सौर ऊर्जा से खाना पका सकते हैं ,कपड़े सुखाना एवं सोलर पैनल से बिजली जलाना। 

प्रश्न 2सोलर कुकर में काला रंग क्यों लगाया जाता है? 

उत्तर  - काला रंग सूर्य की किरणों की अवशोषित करता है जिससे सोलर कुकर में अधिक ऊर्जा का उपयोग होता है और खाना जल्दी पकता है इस कारण  सोलर कुकर में काला रंग लगाया जाता है। 


लिखित प्रश्न


प्रश्न 1 तुम्हारे घर में और पास पड़ोस में कौन-कौन से इंधन उपयोग में लाए जाते हैं। 

उत्तर हमारे घर में प्राकृतिक गैस का उपयोग होता है ,हमारे पड़ोस में कोयला लकड़ी मिट्टी का तेल बिजली से चलने वाला हीटर आदि का उपयोग इंधन के रूप में होता है। 


प्रश्न 2 सोलर कुकर का उपयोग किन दिनों में नहीं हो सकता? 

उत्तर बारिश के दिनों में सोलर कुकर का उपयोग नहीं हो सकता क्योंकि बारिश के दिनों में अक्सर बादल छाए रहते हैं और सोलर कुकर के लिए धूप आवश्यक होता है। 


प्रश्न 3 सोलर कुकर होने से किन चीजों की बचत होती है? 

उत्तर सोलर कुकर से गैस कोयला लकड़ी आदि इंधन की बचत होती है। 

प्रश्न 4 सोलर कुकर में दर्पण क्यों लगाया जाता है। 

उत्तर सोलर कुकर में दर्पण इसलिए लगाते हैं ताकि सूर्य की रोशनी दर्पण से टकराकर कुकर के अंदर रखे डिब्बों पर पड़े और डिब्बों में ऊर्जा अवशोषित हो।

Post a Comment

0 Comments