Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बलौदा बाजार के नवाचारी शिक्षिका भारतीय वर्मा द्वारा सकरेली बा के साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि

 बलौदा बाजार के नवाचारी शिक्षिका भारतीय वर्मा द्वारा सकरेली बा के साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि








शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप जी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन  बैंक को समाज और बाहर के लोगो की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, हैंडवाश,सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी मे आज  नवाचारी शिक्षिका      श्रीमती भारती वर्मा , सहायक शिक्षक , शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी ,जिला बलौदाबाज़ार   (छ.ग.) मैं  पदस्थ है उनकी ओर से अपने  खुशी के अवसर पर सकरेली (बा)स्कूल की इस नई पहल साबुन बैंक की सराहना करते हुए 501रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन सेनेटाइजर हैंड वॉश हेतु दिया गया  शिक्षिका भारती वर्मा  शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा के माध्यम से भी विद्यार्थियों की मदद करती हैं । साबुन बैंक नई पहल को प्रोत्साहित करने हेतु नवाचारी शिक्षिका द्वारा ये राशि दी गयी।

   प्रोत्साहन राशि के लिए शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष लेख राम राठौर एवं प्रधान पाठिका श्रीमती सरिता यादव शिक्षक नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं शाला परिवार मे हर्ष ब्याप्त है।

इनके द्वारा शिक्षा के प्रति किए गए कार्य/ उपलब्धि निम्न है


*नाम -भारती वर्मा

*पदनाम-* सहायक शिक्षक

*संस्था का नाम -* शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी 

*विशेष कार्य-*

 1.कोरोना काल में स्कूल शिक्षा विभाग में विशेष कार्य के लिए हमारे नायक में स्थान । 

2. पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम में नियमित कक्षा संचालन व नवाचारी कार्यक्रम के लिए उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार। 

3.राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए नेशनल ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आइकोनिक टीचर अवार्ड 2021

4. समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए शकुंतला फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड

5. शिक्षक दिवस पर प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण अवार्ड

6.  विकासखंड स्तर पर शैक्षणिक उन्नयन सम्मान 

7.  नवाचारी गतिविधियों के लिए शिक्षा शिक्षक रत्न सम्मान

8.  मुख्यमंत्री गौरव अलंकार शिक्षादुत पुरस्कार छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा

9. सामाजिक पत्रिका आखर थरहा के संपादन के लिए मुख्यमंत्री से सम्मान 

*निवास* - कोहका कालोनी तिल्दा 

अपने बारे में एक परिचय - मैं एक सहायक शिक्षक हूं। मैं स्कूल के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत रहती हू। मैं लगातार नवाचार के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करती हु। बच्चों को तकनीक आधारित शिक्षा देने के लिए यू ट्यूब चैनल का निर्माण किया है । बच्चों और समुदाय को शिक्षा और शाला से जोड़ने के लिए मुस्कान पुस्तकालय और खिलौना कोना का निर्माण की हूं ।

Post a Comment

0 Comments