चिंटी
मौखिक प्रश्न
प्रश्न 1 चिंटी मिठाइयों तक कैसे पहुंचती है?
उत्तर चींटी मिठाइयों तक पहुंचने के लिए अपने सिर के सेंसर का प्रयोग करती है तथा सुगंध से उसे मिठाई तक पहुंचने में मदद मिलती है
प्रश्न 2 चीटियों की कितनी टांगे होती है?
उत्तर चीटियों के 6 टांगे होती है।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1 चिंटी का शरीर कितने भागों में बना होता है ?
उत्तर चिंटी का शरीर तीन भागों से बना होता है सिर ,धड़ ,एवं पृष्ठ भाग।
प्रश्न चिंटी कहां कहां पाई जाती है ?
उत्तर चिंटी ठंडी नमी वाले स्थान पर पेड़ की खोह में ,घरों में खाने पीने की वस्तुओं के आसपास पाई जाती है।
प्रश्न चपड़ा चीटियां घरौंदा कैसे बनाती है?
उत्तर चपड़ा चींटियाँ सैकड़ों मजदूर चीटियां बच्चों की मदद से पत्तियों को चिपका कर घरौंदा बनाने का काम करती है ।पत्तों को चिपकाने में मजदूर चीटियां अपने बच्चों को औजार के रूप में उपयोग करती है। पत्तों को चिपकाने के लिए चिपचिपा पदार्थ चींटी के बच्चों में बनता है लाल रंग की मजदूर चीटियां अपने मुंह में सफेद रंग के इन बच्चों को पकड़ लेती है मजदूर चीटियां अपने मुंह में बच्चा को पकड़ कर उनको वैसे ही दबाती है जैसे कि हम गोंद की शीशी या किसी ट्यूब को दबाते हैं और कोई चीज बाहर निकलती है ।इस प्रकार चीटियां मिलकर अपना घरौंदा तैयार करती है।
0 Comments