Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

 हमारे शिक्षा सारथी


 मोहल्ले के बच्चों को शिक्षा  की ओर मुख्य धारा से जोड़ने वाली शिक्षा सारथी कुमारी स्वेता कुमारी


 



कुमारी स्वेता धिरहि (शिक्षा सारथी)


मोहल्ला क्लास कमरिद


विकासखण्ड बलौदा , जिला - जांजगीर चांपा (छतीसगढ़)


 


हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम


      इस पंक्ति को चरितार्थ करती शिक्षा सारथी कुमारी स्वेता  जो वर्तमान समय में कोरोना महामारी की वजह से जहाँ विद्यार्थियों की पढ़ाई स्कूल बंद होने से प्रभावित है ,वहीं ग्यारहवीं  में अध्ययनरत छात्रा कुमारी स्वेता, द्वारा अपने निवास ग्राम कमरी द में ही बच्चों को प्रतिदिन मोहल्ला  क्लास में जोड़कर उनके पढ़ाई में उनका सहयोग किया जा रहा है, क्योंकि राष्ट्र के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है ,इस हेतु युवाओं को आगे आना होगा |


                शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ई तुंहर दुआर के जरिये कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप से जहाँ  शाला बन्द है ,लेकिन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन /ऑफलाइन शिक्षा हेतु मोहल्ला में बच्चों को अध्यापन कार्य किया जा रहा है | जिन बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं है और उन्हें मोहल्ला क्लास के जरिये शिक्षा दी जा रही है ,अतः विद्यालय के शिक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के इस प्रस्ताव शिक्षा सारथी के रूप में कार्य  करने  को कुमारी स्वेता ने स्वीकार किया ,और शैक्षिक दायित्व का निर्वहन करते हुए , इस कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई अच्छे ढंग से संचालित हो सके इसलिए घर अपने घर पर ही पिछले जुलाई माह से  बच्चों को रंगोली ,चित्रकला ,नृत्य एवं पठन कौशल हेतु क्लास का संचालन करती है | इसके अलावा इनके द्वारा निरंतर अपने घर के बरामदे में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पाठ्यक्रम का अध्यापन कराती  हैं | कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें समय-समय पर उनके सहायक शिक्षक  द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है  | इसके शिक्षकों द्वारा  इस कक्षा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे ड्राइंग शीट ,चार्ट ,पेंसिल ,चाक,ब्लैक बोर्ड आदि उनके शिक्षक द्वारा दिया गया है | बच्चों के अभिभावक और पालक शिक्षा सारथी के अध्यापन से खुश हैं क्योंकि अब बच्चे खाली समय पर व्यर्थ नही घूमते और मोहल्ला क्लास से उनका अध्यापन निर्बाध रूप से जारी है | विद्यालय के शिक्षक समय समय पर आकर सतत सम्पर्क करते है ,और बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा  हेतु सहयोग देते है |

 शिक्षा सारथी कुमारी  स्वेता का कहना है कि मैं भी शिक्षिका बनकर समाज मे शिक्षा और  का प्रसार कर गरीब बच्चों को अध्यापन कर भविष्य में देश  के किसी काम आ सकूं तो मुझे अपने आप पर गर्व  होगा और वह पूरी तन्मयता और लगन से बच्चों के अध्यापन हेतु प्रयास कर रही हैं |









Post a Comment

0 Comments