Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला परचनपाल में बच्चों संग मनाई गई पंकज व पूजा टांक की वैवाहिक वर्षगांठ, केक काटकर बांटी खुशियाँ

 प्राथमिक शाला परचनपाल में बच्चों संग मनाई गई पंकज व पूजा टांक की वैवाहिक वर्षगांठ, केक काटकर बांटी खुशियाँ






गेहूं से बनी लापसी मिठाई का बच्चों ने लिया स्वाद



बस्तर विकास खण्ड के संकुल केन्द्र आडावाल अंतर्गत प्राथमिक शाला परचनपाल में मंगलवार को एक विशेष आयोजन में पंकज टांक एवं पूजा टांक की 13वीं वैवाहिक वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर खुशियाँ साझा की गईं।

समारोह को खास बनाते हुए बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। पकवानों में आलू गुंडा, चटनी और मिठाई के रूप में गेहूं से बनी पारंपरिक लापसी परोसी गई। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए इस मौके को और भी खास बना दिया।

इसके अतिरिक्त नियमित मध्याह्न भोजन में दाल-चावल और मिक्स वेजिटेबल की सब्जी भी बच्चों को परोसी गई, जिससे पोषण और स्वाद का संतुलन बना रहा।

विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने पंकज व पूजा टांक को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। इस प्रकार का आयोजन बच्चों के बीच सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका श्रीमती प्रिया ठाकुर, सहायक शिक्षिका जयश्री जेठवा,टिकेश्वरी मंडावी, रसोइया हीना ठाकुर,सफाई कर्मचारी गुड्डा ठाकुर उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments