Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

आकाशीय बिजली से बचने के संदर्भ मे जानकारी सकरेली ब के बच्चो को दिया गया

 

आकाशीय बिजली से बचने के संदर्भ मे जानकारी सकरेली ब के बच्चो को दिया गया 




आज शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली ब मे मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के अंतर्गत अकसीय बिजली से बचाव के संदर्भ मे जानकारी बच्चो को शिक्षक पुष्पेन्द्र कुमार  कश्यप द्वारा आकाशीय बिजली क्या है कैसे बचे, घर के अंदर या बाहर हो तो क्या करे  क्या न करे, समूह मे न रहने की हिदायत दिया, सरस्वती साहू मैंम द्वारा बच्चो को पानी बिजली खंभो से दूरी, व खुले मे होने पर कैसे बैठे की सुरक्षित रहे की जानकारी दिया गया ।उसी प्रकार निशा साहू द्वारा बच्चो को चिकित्सा संबंधी जानकारी व तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने सी पी आर की जानकारी दिया गया।  इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रधान पाठक सरिता यादव, नंदकिशोर नौरंगे, पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप, निशा साहू, सरस्वती साहू का योग दान रहा। 

इस कार्य क्रम मे बच्चो की उपस्थिति सारानीय था सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 







Post a Comment

0 Comments