Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंको के बारे मे सामान्य ज्ञान

 बैंको के बारे मे सामान्य ज्ञान 



भूमि विकास बैंक की स्थापना 1929 को हुआ था उन्हें बंधक बैंक भी कहा जाता है। 

महिला बैंक की स्थापना 5 अगस्त 2013 मुंबई को हुआ था जिसका उद्घाटन श्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया। 

सहकारी  बैंक यह ना अनुसूचित बैंक है ना सरकारी बैंक और ना ही व्यापारिक बैंक, यह सहकारिता के सिद्धांत पर कार्य करता है ।

इसके तीन स्तर होता है राज्य स्तर पर राज्य सहकारी बैंक जिला स्तर पर केंद्रीय सहकारी बैंक गांव स्तर पर ग्रामीण सहकारी समितियां

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इसका गठन 2 अक्टूबर 1975 को हुआ था जिसका कुल शाखाएं 196 है। 

जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण 1 सितंबर 1956 को किया गया। 

भारतीय स्टेट बैंक यह आंशिक राष्ट्रीय कृत बैंक है विदेशों में सर्वाधिक शाखा वाला बैंक है देश में सर्वाधिक शाखा वाला बैंक है शाखाओं के मामले में चीन में आईसीबीसी के बाद दूसरा सर्वाधिक शाखाएं एसबीआई का है एसबीआई के पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की शाखाएं सर्वाधिक थी।

बैंक ऑफ हिंदुस्तान -1770( भारत का प्रथम बैंक) 

बैंक ऑफ बंगाल 1806  (भारत मे करेंसी जारी करने वाले प्रथम बैंक ) 

बैंक ऑफ मुंबई 1840

बैंक ऑफ मद्रास 1843

भारतीय द्वारा संचालित प्रथंम बैंक 1881 (अवध कमर्शियल बैंक) 

रिज़र्व बैंक का गठन 1अप्रैल 1935

भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्टीय करन 1जनवरी 1949

भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय:-मुंबई

Post a Comment

0 Comments