संविधान संबंधित प्रश्नोत्तरी
संविधान सभा ने तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कब अपनाया
22 जुलाई 1947
किस मौलिक अधिकार को आपातकाल में भी समाप्त नहीं किया जा सकता दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
किसने कहा राष्ट्रपति राज्य का प्रधान है कार्यपालिका का नहीं
डॉक्टर अंबेडकर
संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत एक राष्ट्रपति होगा अनुच्छेद 52
राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए किसी सदन के कम से कम कितने सदस्य प्रस्ताव की सूचना देने होते हैं एक बटे चार सदस्य हैं
भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन
कौन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का शपथ ग्रहण करवाता है राज्यपाल
अंग्रेजी किस राज्य की राजकीय भाषा है नागालैंड
विधान परिषद में कोहराम पूर्ति के लिए कितने प्रतिशत सदस्य होने चाहिए 10%
कौन सबसे लंबे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद
यदि राष्ट्रपति चाहता है कि किसी बात पर मंत्री परिषद विचार करें तो वह इसकी सूचना किसे देता है प्रधानमंत्री
बिहार में कितनी स्तरीय पंचायती राज संस्थाएं हैं त्रिस्तरीय
त्रिस्तरीय संस्थाओं में कौन-कौन शामिल है ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति ,जिला परिषद
संविधान सभा में किस प्रांत के सर्वाधिक प्रतिनिधि थे संयुक्त प्रांत
0 Comments