Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय हाई स्कूल मुलमुला संकुल में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया*

 *शासकीय हाई स्कूल मुलमुला संकुल में  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया*









शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2नवंबर को शासन की मंशा अनुरूप विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विमलेश पांडेय के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं बच्चों की  छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए साथ ही अपने राज्य का स्थापना दिवस के महत्व को समझे विद्यार्थी इस हेतु छत्तीसगढ़ी नृत्य कर्मा, पंथी,सुआ,गौरा-गौरी, राऊत नाच, बारह मासी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति प्रायमरी ,मिडिल,एवं हाई स्कूल के बच्चों की ओर से दी गयी जिसकी सराहना समस्त पालक एवं जनप्रतिनिधियों ने की इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गयी सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस आयोजन में प्रायमरी के प्रधान पाठक श्री रविंद्र सिंह ,मिडिल स्कूल के  प्रधान पाठक मनोज पाटले,संकुल समन्वयक अजय मरावी, युमना कांत मैडम,उर्मिला लहरे,राजकुमारी खूंटे,विद्या साहू का विशेष सहयोग प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति में सहयोगी का रहा। इसके साथ ही

शासकीय हाई स्कूल की बच्चियों का सुघर छत्तीसगढ़ नृत्य की सभी ने बहुत तारीफ की  नृत्य की मार्गदर्शक प्रतीक्षा सिंह मैडम ने बच्चियों को बहुत ही लगन से प्रशिक्षित किया था ।

हाई स्कूल की छात्राओं ने बारहमासी एवं सरगुजा नाचे पर मन को मोह लेने वाली  प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । हाई स्कूल के

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष सहयोगी एवं मार्गदर्शन में समस्त व्याख्याता  एवं सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रतीक्षा सिंह,श्रीमती ज्योति सक्सेना, नीरजा सिंह,शेल शर्मा   मैडम,दिनेश कुमार बंजारे सर का रहा ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन  श्रीमती प्रतीक्षा सिंह मैडम ने किया  बहुत ही शानदार आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मुलमुला विद्यालय में आयोजित कर एक नई परंपरा की शुरुआत का आगाज किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ ही प्रायमरी,मिडिल, हाई स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ ही समस्त पालक एवं जनप्रतिनिधियों  का रहा,पूरे कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन बनाए रखा ।

Post a Comment

0 Comments