प्रधानाध्यापक धनीराम कश्यप को संकुल परिवार ने दी भावभीनी विदाई
विकासखंड तोकापाल के प्राथमिक शाला पुजारीपारा मंडवा के प्रधानाध्यापक श्री धनीराम कश्यप के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र मंडवा के शिक्षकों द्वारा एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम सलाम, खंड स्रोत समन्वयक श्री अजय शर्मा,संकुल प्राचार्य निर्मल यादव,समस्त सीएसी गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा, पुष्प गुच्छ, श्रीफल, साल, स्मृति चिन्ह, पटाखे तथा गाजे-बाजे के साथ उत्सव का वातावरण बना रहा।
संकुल परिवार के सदस्यों
सुदरू राम यादव, नरहर सिंह कच्छ, उदय सिंह, मनहर कवाची, धनुर्जय कश्यप, सुकरू राम, कुमार राम, अमित कश्यप, प्रतिमा टेमरिया, अनिता कश्यप, दशमती कच्छ, प्रेमशिला सिद्दार, रीना कश्यप, त्रिवेणी कश्यप, नीलम शोरी – सभी ने श्री कश्यप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
भावभीने शब्दों में बिदाई
“आपके साथ कुछ लम्हें कई यादें बनकर इनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
0 Comments