कालचा स्कूल में घोषित हुआ कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जगदलपुर- विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालचा में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के स्थानीय परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती रुकमणी बघेल तथा उपसरपंच श्री जयराम बघेल उपस्थित रहे।
कक्षा 9वीं में कुमारी पद्मावती और पूजा ने प्रथम स्थान, कुमारी राखी ने द्वितीय स्थान तथा रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 11वीं में तिर्नाथ ने प्रथम स्थान, चांदनी ने द्वितीय स्थान तथा दीपांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता दीवान परीक्षा प्रभारी सुश्री सुनिता तिवारी एवं समस्त स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सफल विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
1 Comments
Good job
ReplyDelete