Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक का निर्माण किया गयाSoap bank was constructed in primary school Sakreli Bal


प्राथमिक शाला सकरेली बा  में साबुन बैंक  का निर्माण किया गया


 
 सकरेली (बा) -विश्व हाथ धुलाई के दिवस के एक  दिन पूर्व प्राथमिक शाला सकरेली बा में नवाचारी  शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप और श्रीमती सुनीता राठौर के अगुवाई में साबुन बैंक का निर्माण किया गया इस अवसर पर शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व व स्वच्छता के प्रति सजग रहने के टिप्स दिए व उपस्थित बच्चों पलको को साबुन दान करने के लिए अपील किया । इस अवसर पर बच्चों ने हाथ धुलाई के संबंध में चित्रकारी भी किए।  समाज के नागरिकों  को हाथ धुलाई का महत्व समझाने के लिए प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया । गांव में  शिक्षको और बच्चो द्वारा शाला के बच्चों के लिए साबुन दान देने के लिए अपील किया जिसमें गांव के पालकों ने पचासी साबुन व दस हैंडवास शाला परिवार को दिए। यह जागरूकता रैली प्राथमिक शाला सकरेली बा से होते हुए गुड़ी चौक अंधियारी पाठ गणेश चौक राम मंदिर बरईपारा पनिका पारा बाजार पारा तक निकाला गया। ग्राम के नागरिकों के साथ  बलराम केवट ने दस हैंड वास रुक्मणि राठौर पंच ने 8 साबुन  साबुन बैंक को दान दिया  और इस जागरूकता रैली के लिए शाला परिवार का प्रशंसा किया गया । नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप से चर्चा करने पर बताया कि साबुन बैंक का संचालन का दायित्व कक्षा के बच्चा हंसिका लोहार , राशि , मुस्कान  को दिया गया है और पंजी संधारण की बात कही गई इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हीरालाल कंवर सुनीता राठौर लता राठौर पुष्पेंद्र कुमार कश्यप का विशेष योगदान रहा।












































































बोधराम कोसमंडा द्वारा हैंडवॉश साबुन बैंक के लिए देते हुए


कुमारी रेखा कक्षा 5वी द्वारा अपने जन्मदिन में एक साबुन साबुन बैंक को प्रदान करते हुए


कुमारी ममता कमरीद द्वारा हैंड वास प्रदान करते हुए







कुमारी हेमलता,धनाऊ, कमरीद द्वारा हैंड वास प्रदान करते हुए

Post a Comment

0 Comments