*मिडिल स्कूल सकरेली बा में हुआ निःशुल्क टाई बेल्ट वितरण*
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरेली बा में जन सहयोग से किया गया टाई बेल्ट वितरण। इस अभियान में शिक्षक श्री वेद प्रकाश दिवाकर जी द्वारा विद्यालय में छात्रों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के उद्देश्य से लगातार जनसंपर्क किया गया जिसमें डॉ राजीव कुर्रे डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे बाराद्वार श्री रमेश साहू उपसरपंच सकरेली बाराद्वारऔर शिक्षक वेद प्रकाशक दिवाकर ने अपना सहयोग प्रदान किया। जिससे कुल एक सौ पचासी विद्यार्थियों के लिए टाई और बेल्ट क्रय कर प्रधान पाठक श्री जेपी साहू के हाथों बच्चों को वितरित किया गया। शिक्षक के इस कार्य से सभी छात्र छात्राएं पालक गण एवं शिक्षक स्टॉफ श्री जेपी साहू, उसत राम साहू, श्यामा जयसवाल, सीमा राठौर ,प्रदीप कुमार पंकज एवं सतीश राठौर ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 Comments