बस्तर के भुरसुंडी विद्यालय में प्रेरणादायक उपस्थिति: हरियाली त्योहार और बारिश के बावजूद छात्रों ने परीक्षा में दिखाई 100% सहभागिता
बस्तर विकासखंड स्थानीय हरियाली त्योहार और लगातार दो दिन से हो रही वर्षा के बावजूद, भुरसुंडी स्थित उच्च प्राथमिक शाला के छात्रों ने अनुकरणीय अनुशासन और शिक्षा के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। विद्यालय में प्रथम मासिक मूल्यांकन परीक्षा के दौरान कक्षा 6वीं में दर्ज सभी 28 छात्र-छात्राएं, कक्षा 7वीं में सभी 25 और कक्षा 8वीं में 17 में से 16 विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि शाला प्रबंध समिति के प्रयास, शिक्षकों के सामूहिक सहयोग तथा पालकों की सजग भागीदारी का प्रत्यक्ष परिणाम है।
शिक्षकों ने बताया कि आमतौर पर बस्तर अंचल में त्योहारों के दौरान विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में भारी गिरावट देखी जाती है। किंतु इस वर्ष शाला समिति, पालकों और शिक्षकों की सतत संवाद और प्रेरणा से यह सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।
शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती कुसुम बघेल, सदस्य संतोष बघेल, अर्जुन बघेल, श्रीमती कुलेश्वरी सहित अन्य सक्रिय पालकों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने बच्चों को परीक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया और उन्हें समय पर विद्यालय भेजा।
संस्था प्रभारी शैलेन्द्र तिवारी, श्रीमती रश्मि नेताम, सुश्री हेमलता कश्यप, भूतेश्वर पांडे एवं लोकेश रावटे ने बच्चों की नियमित उपस्थिति पर हर्ष जताते हुए बताया कि जब पालक और विद्यालय मिलकर कार्य करते हैं, तो शिक्षा में गुणवत्ता और सहभागिता दोनों में सुधार होता है।
*निष्कर्षतः,* यह घटना न केवल बस्तर अंचल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जिससे यह सिद्ध होता है कि सतत प्रयास, संवाद और सहयोग से शिक्षा की राह को और सशक्त बनाया जा सकता है।
0 Comments