---
तेज बारिश, घायल बछड़ा और संवेदनशीलता की मिसाल: बस्तर के सोनारपाल में अधिकारियों ने दिखाई
बस्तर ब्लॉक के ग्राम सोनारपाल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मंदिर के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात वाहन की ठोकर से लगभग दो वर्ष का एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी, जिससे स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम के कोटवार श्री लछीधर बघेल ने तुरंत सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी प्रभारी श्रीमती मञ्जू तिवारी को सूचना दी। उन्होंने अपने सहयोगी अक्षय कुमार के साथ मौके पर पहुँचकर घायल बछड़े का प्राथमिक उपचार किया। बारिश और कीचड़ के बावजूद अधिकारियों ने बिना विलंब के पशु की मदद कर संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों की त्वरित और मानवीय कार्रवाई की खुले दिल से प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसी संवेदनशील और जिम्मेदार सेवा ही शासन और प्रशासन को जनता से जोड़ती है।
ऐसे प्रयास न सिर्फ मानवता की मिसाल हैं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देते हैं।"
— सरपंच दया राम बघेल
0 Comments