शैक्षिक भ्रमण कार्य /Academic excursion work
बच्चो को बाहरी गतिविधि की जानकारी और प्रकृति के विभिन्न पहलुओं कि जानकारी प्रदान करने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला सकरे ली बा के बच्चों वा शिक्षा सारथी के साथ बोतल्दा शैक्षिक भ्रमण कार्य में जाया गया और बच्चों को पुराने शैल चित्र शैल चित्र का महत्व शैल चित्र का छत्तीसगढ़ में विकास और चट्टनो के बारे में जानकारी प्रदान किया गया, जिसमें मुख्य रुप से शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शिक्षा सारथी कुमारी पूनम कुमारी कमलेश्वरी कुमारी नंदिनी कुमारी श्वेता कुमारी कंचन कुमारी पुष्पा के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति थी। जिसमें बच्चों को सात्विक भोजन के साथ-साथ मनोरंजन का कार्य भी किया गया।
0 Comments