शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार हुए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित
Teacher Pushpendra Kumar conferred with Chief Minister Gaurav Alankaran Award for remarkable work in the field of education
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा शिक्षा दूत सम्मान से हुए सम्मानित वे बताते हैं कि वे निरंतर 14 वर्षों से शिक्षकीय कार्य में लगे हुए हैं और अपने कर्तव्य निष्ठा से वह शिक्षक की कार्य कर रहे हैं लेकिन इस कोरोना काल में उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों के अलावा राज्य स्तर के बच्चों को निरंतर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं लेकिन ऑनलाइन क्लास में बच्चों को आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए जिला में सर्वप्रथम आफ लाइन क्लास का संचालन किया और अन्य शिक्षकों को इस कार्य में प्रेरित किए उन्होंने न केवल अपने विद्यालय में बल्कि अपने गांव में शिक्षक सारथी के साथ से हमर पारा टोली योजना मॉडल का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है इस कार्य हेतु 9 शिक्षा सारथी का सहायता लिया जा रहा है विदित है कि इस आफ लाइन क्लास में जिला शिक्षा अधिकारी ,जिलाधीश महोदय जिला पंचायत सीईओ के अलावा आला अधिकारी निरीक्षण में पहुंच चुके हैं। उन्होंने अप्रैल महा से ऑनलाइन शैक्षिक वीडियो बनाना फार्म किया और cg school.in में करीब 2226 शैक्षिक वीडियो अपलोड कर नायक शिक्षक के रूप में स्थान प्राप्त कर चुके हैं और बाद में उसके शिक्षा सारथी भी नायक शिक्षा सारथी के रूप में cg school. in में स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
आफ लाइन क्लास में t.l.m. द्वारा शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ऑनलाइन गांधी जयंती उत्सव, ऑनलाइन कोरोनावायरस पर राष्ट्रीय वेबीनार नवरात्रि पर माता रानी के नौ रूपों का श्रृंगार ऑनलाइन राज्यस्तरीय पथ्येटर कार्यक्रम शून्य निवेश पर ऑनलाइन वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बालिका शिक्षा गूगल फॉर्म से बच्चों का सप्ताहिक आकलन , अभिनव शिक्षण समूह राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जिसमें राज्य स्तर से 10110 प्रतिभागी भाग लिए,उन्होंने राज्यस्तर में सर्वाधिक प्रतिभागी को जोड़ कर रिकार्ड कायम किया रामानुजन गणित दिवस पर प्रतियोगिता जिसमें राज्य स्तर से 1657 बच्चे और शिक्षक भाग लिए, छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आदि कार्य किया जा रहा है।
उसी प्रकार उन्होंने बच्चों को साइंस के प्रति जागरूकता लाने के लिए मीरा देवांगन नीरा साहूके सहायता से प्रति सप्ताह शनिवार को खेल-खेल में विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिसमें बच्चे स्वयं विज्ञान के प्रयोगों को करके बता रहे हैं।शिक्षक पुष्पेंद्र बताते हैं कि उन्होंने आफ लाइन क्लास में वर्तमान में टॉय पेडोलॉजी पर कार्य कर रहे हैं और बच्चों को खिलौना निर्माण के प्रति जागरूक कर रहे हैं जिसमें बच्चे स्वयं खिलौना बनाना सीख कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑफलाइन क्लास में खिलौना प्रदर्शनी कार्यक्रम ,कोराना काल में बच्चो द्वारा कोरोंना पर निबंध का संकलन पुष्तिका, स्वछता पर लोगो को जागरूक करना , ऊर्जा दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन शंका समाधान के लिए उन्होंने जुलाई माह से हमारे मिस कॉल गुरुजी मॉडल का प्रारंभ पूरे जांजगीर जिला में किया जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है। शिक्षक इन उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शक्ति उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी नीता मुखर्जी के कर कमलों से सम्मानित हुए इस सम्मान में उसे श्रीफल साल प्रशस्ति पत्र और 5000 का चेक प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में शक्ति विकास खंड के सहायक शिक्षा अधिकारी नीलिमा बड़गे उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के साथ आला अधिकारी उपस्थित थे।इस सम्मान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने शिक्षक पुष्पेंद्र को और भी अच्छे शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षक के कहने पर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा को मॉडल शाला के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।शिक्षक के इस सम्मान के लिए संकुल प्रभारी वेदप्रकाश दिवाकर शैक्षणिक समन्वयक सकरेली सत्येंद्र प्रकाश चौहान जगदीश प्रसाद साहू श्यामा जयसवाल सुनीता राठौर सतीश राठौर उसत राम साहू प्रदीप पंकज अभिषेक सोनी हीरालाल नंद किशोर लता राठौर अभय जी और संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ शिक्षक सारथी श्वेता कंचन पुष्पा नंदिनी कमलेश्वरी पूनम राज चौहान एवं गांव के नागरिक गण आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं अर्पित किए हैं।
0 Comments