Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना मे लोगो को मदद करने वाले रियल हीरो " मनीष"

 बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना मे लोगो को मदद करने वाले रियल हीरो " मनीष"


                      रियल हीरो 


 कहते है की नर सेवा ही नारायण सेवा है इस कथन को चरितार्थ करती यह तस्वीर है। मनीष कुमार एक सिविल इंजिनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र है । जो ट्रेन दुर्घटना को अपने आँख से प्रत्यक्ष देखने वाले मनीष कश्यप आज का रियल हीरो है जिन्होंने देर न करते हुए ट्रेन के अंदर सबसे पहले बचाने के लिए दौड़े जैसे ही दौड़कर बोगी  मे प्रवेश किया  एक सर कटा लाश को देख कर डर गए पर अपने अंदर डर से जीत कर लोगो को अपने गोदी मे उठाकर पुलिस के वेन मे बैठा बैठा कर लोगो को लेने जाते इतने कम उम्र मे अपने से बड़े उम्रो को उठा कर पुलिस के वेन मे बैठाकर हॉस्पिटल पहुँचाते गए। 




   पुलिस भी उनके इस कार्य को देख कर सराहना करते नही चुके, आज मनीष कश्यप के पास जिसको जिसको बचाये है उनके घर वालो का फोन के माध्यम से शुक्रिया अदा किया जा रहा है ।  मनीष कश्यप द्वारा हॉस्पिटल मे भी लोगो को देखने उनका हाल जानने जांजगीर चांपा के विधायक ब्यास कश्यप के साथ गया तथा लोगो का  हाल चाल जाना  विद्यायक द्वारा भी उनके कार्य की सराहना किया गया। 

   सच मे इतने कम उम्रो मे ऐसे सेवा का सौभाग्य हर किसी के नसीब मे नही होता है।  इसलिए हर ब्यक्ति को हर कदम सेवा के लिए हमेशा तत्पर होना चाहिए।

Post a Comment

2 Comments