Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बस्तर की माटी से उपजी प्रेम कहानी – फिल्म ‘माटी’ का आगाज़

 बस्तर की माटी से उपजी प्रेम कहानी – फिल्म ‘माटी’ का आगाज़




जगदलपुर। बस्तर की धरती पर पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म ‘माटी’ अपने अनोखे विषय और स्थानीय प्रतिभाओं के कारण चर्चा में है। यह फिल्म नक्सल प्रभावित अंचल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें दो नक्सली भीमा और उर्मिला के प्रेम, संघर्ष और मानवीय संवेदना को गहराई से दिखाया गया है।


फिल्म के निर्माता संपत झा और निर्देशक अविनाश प्रसाद हैं। फिल्म की खासियत यह है कि इसमें काम करने वाले सभी कलाकार स्थानीय बस्तर क्षेत्र से हैं, जिससे कहानी को वास्तविकता का स्पर्श मिला है।



मुख्य पात्र भीम की भूमिका शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर ने निभाई है, जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से चरित्र को जीवंत कर दिया है। फिल्म में समर्पित पूर्व नक्सलियों और जीव सुरक्षा बलों ने भी अपनी वास्तविक भूमिका निभाई है, जिससे दृश्यों में प्रामाणिकता झलकती है।


‘माटी’ सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि बस्तर की मिट्टी, संस्कृति और सामाजिक बदलाव का दस्तावेज़ है। यह फिल्म 14 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है और इसके जरिए बस्तर की प्रतिभा एक बार फिर प्रदेश और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार है।

Post a Comment

2 Comments

  1. रामलाल मांडावी

    ReplyDelete
  2. रामलाल मांडावी

    ReplyDelete