गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान धान कटाई एवं अन्य कार्यों के बीच भी बूथ लेवल अधिकारियों की सक्रियता
राज्य में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के दौरान धान कटाई जैसे कृषि कार्यों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, अधिकारी समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।
बस्तर तहसील
अंतर्गढ़ विधानसभा (क्रमांक 84) के अंतर्गत नारायणपुर क्षेत्र में कुल 83 बूथ लेवल अधिकारी कार्यरत हैं, वहीं बस्तर विधानसभा (क्रमांक 85) में 71 बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए हैं।
बस्तर तहसील के
मतदान केंद्र क्रमांक 138 महुपालबरइ में ग्राम कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पटेल सहित जागरूक एवं शिक्षित मतदाता भी सक्रिय सहयोग करते देखे गए। बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ पर्यवेक्षक भी मौके पर पहुंचकर सहयोग कर रहे हैं।
ग्राम के कोटवार द्वारा मुनादी कर मतदाताओं को गणना पत्र भरने और आवश्यक दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे अभियान को सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर गगन शर्मा लगातार कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और बूथ लेवल अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दे रहे हैं।
महुपालबरइ में उपस्थित पर्यवेक्षक शैलेन्द्र तिवारी, बूथ लेवल अधिकारी महेन्द्र सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती ठाकुर, प्रेमवती ठाकुर, तथा ग्राम कोटवार और पटेल ने संयुक्त रूप से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

0 Comments