Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मिचनार 02 में कबड्डी प्रतियोगिता समापन विजेता रही कोटियागुडा

 मिचनार 02 में कबड्डी प्रतियोगिता समापन विजेता रही कोटियागुडा


लोहंडीगुड़ा विकास खंड के ग्राम मिचनार 02 में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ 



 फाइनल कोटियागुडा और कोटवेल के बीच खेला गया जिसमें ग्राम कोटियागुड़ा की टीम विजेता रही लोहंडीगुड़ा ब्लाक के ग्राम मिचनार 02 में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुआ आज कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें कोटियागुडा और कोटवेल के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ग्राम कोटियागुड़ा कि टीम विजेता उपविजेता कोटवेल रहा । कबड्डी समापन के मुख्य अतिथि श्री योगेश बैज विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्राफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। 

सरपंच जोगाराम पोयाम ने कहा यह आयोजन पर्यटन स्थल स्थापना दिवस के उपलक्ष में कराया जा रहा है जिसमें पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने की बात कही है 


जोगाराम पोयम ने बताया कि कबड्डी का प्रतियोगिता केवल संभाग स्तरीय नहीं आने वाला भविष्य में राज्य स्तरीय कराया जायेगा जिसमें उपस्थित जोगाराम पोयाम, अस्तु मंडावी , जटेल पोडियामी,पल्लव ,ग्राम पटेल घनश्याम यादव,मंगतू पोडियामी , अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments