शिक्षक की सोच ने बदल दी विद्यालय की तस्वीर
मुदिता पांडे
पीएम श्रीस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामुल ।
विकासखंड -दुर्ग
जिला -दुर्ग -छत्तीसगढ़
MO..7566095345
(1) शतरंज के क्षेत्र में विस्तार :
मैं शतरंज के क्षेत्र में वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक हूँ ।
विद्यार्थियों में शतरंज के प्रति रुचि उत्पन्न की एवं उन्हें खेलना सिखाया प्रोत्साहित किया ।
(2) कमजोर बच्चों का विकास :
मेरे द्वारा कमजोर बच्चा एवं अच्छे बच्चों की अलग-अलग लिस्ट तैयार की गई और यह लिस्ट के माध्यम से कमजोर बच्चों को चिन्ह अंकित करके उन्हें किस प्रकार की समस्या है उसका हल निकाल करउनके ऊपर काम किया गया था कि उनके पढ़ाई का स्तर बढ़ाया जा सके ।
(3) मेरे द्वारा गुटखा धूम्रपान का सेवन करने वाले बच्चों को समझाइश ।
बच्चे गुटका धूम्रपान करते मेरे द्वारा उन्हें डांटना एवं पूरी कक्षा के सामने शर्मिंदा न करने की बजाय उनको एकांत में बुलाकर समझाया एवं उनके माता-पिता को समझाया । इसके बहुत सकारात्मक परिणाम दिखाई दिए एवं बच्चों की यह आदत छूट गई । नियमित रूप से उनका बैग चेक करना बच्चों से मित्र की भांति व्यवहार करके उनको समझाना ऐसी समस्या को सुलझा देता है ।
( 4) बाल कैबिनेट का निर्माण :
मेरे द्वारा कक्षा आठवीं के छात्रों के लिए विधिवत चुनाव प्रक्रिया करवाई गई जिसके तहत छठवीं से आठवीं बच्चों को बेल्ट पेपर के माध्यम से वोट दिलवाया गया , वोटो की गिनती कर विजेता का चयन किया गया , जिससे बच्चों में चुनाव के प्रति जागरूकता आई । यह बच्चों एवं शिक्षकों के लिए भी अत्यंत उत्साहवर्धक प्रक्रिया थी ।
( 5 ) प्रिंट रिच कक्षाओं का निर्माण :
मेरे द्वारा विद्यालय की कक्षाओं को बेहतर बनाने के प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा चित्रकला , फॉर्मूला , डाइजेस्टिव सिस्टम, रेस्पिरेटरी सिस्टम , सभी के चार्ट बनाकर चिपकाए गया ।
(6)पर्यावरण के लिए जागरूकता :
मेरे द्वारा विद्यालय के पेड़ों पर कर कोड लगाया गया जिसे स्कैन करने पर उस पेड़ बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।पर्यावरण जागरूकता रैली निकलवाई गई, ड्राइंग / पेंटिंग बनाई है , निबंध लिखो आए गए । जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास हो सके ।
(7) विद्यालय की उपलब्धियां अनगिनत है | हमारे सभी शिक्षक साथियों ने मिलकर विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया है चाहे वह पढ़ाई के क्षेत्र में हो क्या खेल के क्षेत्र में हो संगीत के क्षेत्र में हो एवं निरंतर प्रयास करते रहेंगे ।
0 Comments