Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचार के अलावा स्वैच्छिक समर कैंप के माध्यम से शिक्षा देने वाले शिक्षिका

नवाचार के अलावा स्वैच्छिक समर कैंप के माध्यम से शिक्षा देने वाले शिक्षिका


श्रीमती ममता जायसवाल  सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी विकासखंड बम्हनीडीह जिला जांजगीर -चांपा


         


      हर सफर की शुरुआत एक छोटे से कदम से होती है लेकिन जब जुनून , दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत साथ हो तो सफर सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है ।कोरोना काल मे जब सब कठिन दौर से गुजर रहे थे सबका जीवन अस्त व्यस्त हो गया था । कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूल भी बंद कर दिए गए थे ।ऐसे समय मे स्कूल के बच्चों की शिक्षा की चिंता थी। कोरोना के कड़े नियमों , प्रतिबंधों एवं संयुक्त परिवार में रहने के कारण हौसला जुटाने में दिक्कत हो रही थी लेकिन इन सबकी परवाह किये बगैर एकमात्र मकसद था बच्चों को पढ़ाना ताकि उन्हें शिक्षा मिल सके । इसके बाद स्कूल के दो -चार बच्चों को घर बुलाकर पढ़ाना शुरू की फिर बच्चों की संख्या भी बढ़ गयी । परिवार में इसको लेकर खींचातानी भी होती थी । कोरोना के कारण तरह तरह की बाते होती थी लेकिन मेरा लक्ष्य स्पष्ट था बच्चों की शिक्षा । इसके बाद शिक्षा विभाग ने आनलाइन पढ़ाई शुरू की लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इसका आभाव था फिर मोहल्ला क्लास की अनुमति विभाग द्वारा दी गयी ,फिर गांव के चबूतरों में बच्चों को पढ़ाती थी । कोरोना के बाद बच्चों की रूचि व आत्मविश्वास देखकर इस क्लास को मैं समर कैंप मे तब्दील कर घर पर ही संचालित करना शुरू कर दी ।स्वैच्छिक समर कैंप का अच्छा प्रतिसाद मिला और बच्चों की संख्या बढ़ती गयी । हर साल मैं 15-20 दिन का समर कैंप घर पर ही संचालित करती हूं । घर पर संचालित समर कैंप में पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चे शामिल होते है । समर कैंप में योगा , डांस , आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग पेंटिंग, रंगोली , मेहंदी ,कबाड़ से जुगाड़ से अनेक रचनात्मक गतिविधियां करायी जाती है ।

समर कैंप क्यों

   समर कैंप बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और उपयोगी बनाने का एक बेहतरीन तरीका है । यह उन्हें नए कौशल सीखने , सामाजिक कौशल विकसित करने और उन्हें भविष्य में सफल होने में मदद करते है ।बच्चों को एक सुरक्षित और सहायक वातावरण में नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते है जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा ।बच्चों को एक मजेदार और सुरक्षित माहौल में नई चींजे सीखने को मिलती है ।समर कैंप बच्चों को स्कूल में सीखे गए विषयों को मजेदार और व्यवहारिक तरीके से सीखने का अवसर प्रदान करता है ।बच्चे टीम में काम करना सीखते है और अत्यधिक आत्मविश्वास और स्वतंत्रता से अपनी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हुनर व्यक्त कर पाते है । समर कैंप बुनियादी शिक्षा एवं रचनात्मक गतिविधियों को निखारने का कारगर माध्यम है । ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े बच्चों को समर कैंप से अच्छा लाभ मिलता है । शहरों में समर कैंप के लिए शुल्क लिया जाता है । मेरे द्वारा संचालित स्वैच्छिक समर कैंप में निःशुल्क बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखायी जाती है ।



समर कैंप की प्रक्रिया 

------------------------------

  ग्रामीण बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनमें निहित प्रतिभाओं को तराशकर उनमें हुनर विकसित करने के उद्देश्य से घर पर ही समर कैंप का आयोजन करती हूं ।मेरा मकसद कमजोर वर्ग के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े इन बच्चों को समर कैंप के माध्यम से सिखाना और उनका विकास करना है । उन्हें उचित प्लेटफार्म नही मिलने के कारण उनकी प्रतिभा छुपी की छुपी रह जाती है । समर कैंप में प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्राथमिकता देकर सिखाया जाता है ।सभी बच्चों का आंकलन किया जाता है  । समर कैंप में अनेक रचनात्मक गतिविधियों का संचालन कर बच्चों को स्वयं से सीखने प्रेरित किया जाता है ।बच्चें खुद होकर नई चीजें बनाना शुरू कर देते है ।समर कैंप के दौरान प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों कल पुरस्कर देकर प्रोत्साहित किया जाता है ।जिससे प्रत्येक बच्चों में प्रतिस्पर्धा विकसित होती है और वे अत्यधिक आत्मविश्वास से सीखते है । प्रतिदिन सबका फीडबैक लिया जाता है । वही बच्चे भी अपने अनुभव साझा करते है ।



समर कैंप से बच्चे  सीखते है 

 समर कैंप में बच्चे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखते है ।बुनियादी शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों में अपना हुनर दिखाते है । नई चीजें सीखकर नए वातावरण में काम करने का अवसर पाते है ।

समर कैम्प में टीमवर्क और  संचार कौशल सीखते है ।

प्रत्येक  बच्चों को किसी न किसी गतिविधियों का नेतृत्व दिया जाता है  जिससे नेतृत्व कौशल विकसित होता है । समर कैंप में बच्चे नैतिक , सामाजिक कौशल सीखते है । बातचीत करना , सहयोग करना , दुसरो के साथ मिलकर कैसे काम करना ।

समर कैंप में शैक्षणिक गतिविधियों में विज्ञान , गणित को भी शामिल किया जाता है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान होता है समर कैंप बच्चों की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का अनुभव कराते है जिससे वे निर्णय लेने और अपने कार्यो के लिए जिम्मेदार बनने के लिए तैयार होते है ।

समर कैंप बच्चे सामान्य ज्ञान , पर्यावरण जैसे विषयों पर सीखते है ।

 स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजिटल  तकनीक से जुड़ते है ।



समर कैंप में बच्चों का जुड़ाव


 समर कैंप में जब ग्रामीण परिवेश के बच्चों को जब उनके रुचि के अनुसार नई चीजें सीखने को मिलती है और उन्हें प्रोत्साहन मिलता है । आगे कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेट किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अधिक स्वतंत्र महसूस करते है । जिसके कारण समर कैंप से जुड़कर जीवन के महत्वपूर्ण कौशल सीखते है ।जो उन्हें सफल होने में मदद करता है ।स्वैच्छिक समर कैंप निःशुल्क संचालित की जाती है । बच्चों को प्रतिदिन नाश्ता दिया जाता है । बच्चों को घर जैसा उचित माहौल और नई चीजें सीखने का प्लेटफार्म उपलब्ध होता है जिसके कारण समर कैम्प से उनका जुड़ाव रहता है ।

दिनांक 15/ 05/ 25 से अपने निवास पर संचालित स्वैच्छिक समर क्लास में बालवाड़ी से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।इस सत्रह दिवसीय समर क्लास में हम लोगों के द्वारा जो गतिविधियां आयोजित की गयी, उसमें हमने समर क्लास पोस्टर,पेन्टिग, रंगोली, सलाद सजाओ, मेंहदी, क्वीज प्रतियोगिता,आर्ट एण्ड क्राफ्ट फ्लावर डेकोरेशन, स्टोन पेन्टिग, कबाड़ से जोगाड़, नृत्य, संगीत, बालगीत, पर्यावरण संरक्षण,भारत की ऐतिहासिक इमारतें, स्थानीय छत्तीसगढ़ी व्यंजन, राज्य एवं वहां बहने वाली नदियां,टीचर एवं अन्य रोल प्ले, वास्तविक वार्तालाप जैसे रास्ता पूछना, खरीदारी करना आदि, सुनने के कौशल का विकास, भाषाई कौशल से संबंधित गतिविधियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम एवं चित्र,पी. टी. योगा , प्रतिदिन की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्रारंभ आदि अनेक प्रकार के रोचक गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को रचनात्मक प्लेटफॉर्म दिया गया। जिसका  सतत निरीक्षण BEO श्री एम डी दीवान बीआरसी श्री हिरेंद्र बेहार  एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा किया गया।  समर क्लास का समापन Beo श्री MD दीवान एवं बीआरसी श्री हिरेंद्र बेहार के आतिथ्य में संपन्न हुआ एवं  बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments