Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक के रुप में व्याख्याता जय कौशिक का यादगार सफर और सरकारी स्कुल तिफरा

 शिक्षक के रुप में व्याख्याता जय कौशिक का यादगार सफर और सरकारी स्कुल तिफरा




शिक्षक के रुप में 17 साल का सफर और सरकारी स्कूल का बदलता स्वरुप जिले में स्कूल कोअलग पहचान  दिलाने लगातार कोशिश रही है लगातार प्रयास और सबके सहयोग से स्कुल का विकास संभव होता है। 



शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को याद करने और सम्मान करने का दिवस होता है जय कौशिक का व्याख्याता के रुप में  तिफरा स्कुल का सफर खास है वे बताते हैं कि सरकारी स्कुल केंपस मे 2008 मे लगभग 300 बच्चे पढ़ते थे और आज लगभग 2500 बच्चो की छात्र संख्या हो गयी है भविष्य में एक दो साल में लगभग 3000 छात्र सरकारी स्कूल तिफरा में होगी। चार कमरे हाई स्कुल में थे उस समय 2008 मे और आज 20 कमरे बन गये है और फिर भी कम पड़ रहे है पढ़ाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियो के कारण लगातार यहां एडमिशन लेने जनप्रतिनिधियों का एप्रोच लेकर आते हैं लोग



 शिक्षा के विकास के लिए बच्चो के  शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेल गतिविधियां बहुत जरुरी है   शिक्षक के रुप में जय कौशिक का रोचक  सफर रहा है , बोर्ड परीक्षा में लगातार शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम की खुशी ,छत्तीसगढ़ बोर्ड परिक्षा टाप टेन में यहां की छात्रा मानवी कौशिक ने 2019-20 मे स्थान बनाया जिससे स्कूल की अलग पहचान बनी ,2024 में यहां की छात्रा सुमन कैवर्त भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर हैदराबाद में पदस्थ हुई है और स्कूल , तिफरा क्षेत्र, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। हर वर्ष राज्य स्तर खेल में यहां के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । स्कूल में योग,राष्ट्रहित में बाल चेतना जागरुकता कार्यक्रम , नशामुक्त भारत अभियान, कारगिल दिवस ,तिरंगा रक्षासूत्र सैनिकों के नाम,हर घर तिरंगा अभियान , एक पेड़ मां के नाम , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लगातार शासन के निर्देशानुसार हो रहे हैं । इस वर्ष दसवीं कक्षा में  93% से उपर में चार बच्चे रहे कुछ नंबर से टाप में पहुंचते पहुंचते रह गये।  बारहवीं बोर्ड में 165 में 100 बच्चे प्रथम श्रेणी और 18 बच्चे मेरिट से उत्तीर्ण हुये है स्कुल के प्रत्येक गतिविधियों में सक्रियता के लिए समय समय पर सम्मान भी मिला शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ से शिक्षा दूत सम्मान,मुख्यमंत्री रमन सिंह से उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में सम्मान,केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जी से उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने सम्मान , जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी संकुल सभी मंच पर समय समय पर सम्मान भी मिला जिससे कार्य के लिए प्रेरणा भी मिली और समग्र विकास गुणवत्ता युक्त शिक्षा में लगातार सुधार हुए। 

    शाला विकास में जनप्रतिनिधियों और शाला विकास समिति,प्राचार्य ,संकुल समन्वयक और शिक्षकों के सामुहिक प्रयास एवं अधिकारियों के सहयोग से लगातार स्कुल की छात्र संख्या और बोर्ड परिक्षा परिणाम और सुविधाये सुधर रही है लेकिन जय कौशिक कहते हैं अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 

शासकीय उच्चतर मा शाला तिफरा से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तिफरा और अब "पी एम श्री" की ओर जा रहा हमारा विद्यालय ,सरकारी स्कुल में छात्र संख्या निरंतर बढ़ रहे तो स्मार्ट क्लास मे स्मार्ट बच्चे का सपना पूरा हो सकता है सबका प्रयास सफल हो सकता है भविष्य मे व्यवस्था और भी अच्छी हो सकता है सबके सामूहिक प्रयास से अब सरकारी स्कुल कुछ सालों में अलग पहचान बनाकर प्राइवेट स्कुल की तरह विकास कर रहा है। 

 

Post a Comment

0 Comments