Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समर्पित सोनी जी


स्कूल शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समर्पित सोनी जी



मेरा नाम श्रीमती कनिका सोनी है मैं एक  सहायक शिक्षिका हूं मेरी प्रथम पोस्टिंग 12 8 2008 शासकीय प्राथमिक शाला   नवागांव (बालोद जिला) में थी। युक्तियुक्ति करण के तहत 2009 में मेरी पोस्टिंग शासकीय प्राथमिक शाला मुजगहन में हुई। 2017 में मैं शासकीय प्राथमिक शाला चिचदो ( जिला राजनांदगांव )में आई। आज मुझे सहायक शिक्षिका के पद पर रहते हुए 17 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस 17 वर्ष के अनुभव तथा बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए प्रतिपल कार्यरत हूं आज मैं अपने राज्य में एक नवाचार्य शिक्षिका के रूप में जानी जाती हूं साल में शिक्षिका के पद पर रहकर कार्य करते हुए अपने बच्चों के भविष्य के साथ-साथ ग्राम वासियों को भी सतत जागरूक करने का कार्य कर रही हूं पर्यावरण संरक्षण हेतु मैं अनेक समूह बनाकर के ग्राम में पेड़ लगाए हैं तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करती हूं। उल्लास साक्षरता अभियान पर कार्य करते हुए मैंने अपने ग्राम में 99% साक्षरता हासिल की है। बच्चों को खेल आधारित शिक्षा प्रदान करना मेरा प्रमुख उद्देश्य है मैं जिस शाला में कार्यरत रही स्कूल को सुसज्जित, खेल खिलौने से परिपूर्ण, सहायक शिक्षक सामग्रियों के द्वारा सुसज्जित, वह मुक्त वातावरण में शिक्षा देना प्रमुख उद्देश्य रखकर कार्य किया है स्मार्ट टीवी का उपयोग मुस्कान पुस्तकालय का उपयोग बच्चों के लिए पढ़ाई का कोना इत्यादि मेरे शिक्षक के प्रमुख बिंदु होते हैं, मैंने अपनी शाला को रेलगाड़ी के शॉप में पेंट किया है जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करते हैं इस कारण से जी शाला में रही वहां उपस्थित सदैव 100% रहती है। 2022 23व 24 मैं जिला स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ में स्थान प्राप्त किया है। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से मैं ग्राम की माता को स्कूल से जोड़ा जिससे बच्चों के पढ़ाई में काफी सुधार हुआ उल्लास साक्षरता अभियान के द्वारा ग्राम के समस्त बुजुर्गों को अपने स्कूल से जोड़ा जिससे सभी का सहयोग मुझे प्राप्त हुआ। बच्चों को सुविधा युक्त शाला प्रदान करने के लिए सतत जैन भागीदारियों से संपर्क करके बच्चों के लिए झूला ओपन जिम चेकर बगीचा व्हाट इस युक्त शाला बनाने में योगदान प्रदान किया, खेल आधारित शिक्षा प्रदान करने के कारण मेरे साल के बच्चों का चयन प्रयास नवोदय तथा चंद्रगृह विद्यालय में हुआ है। निपुण भारत के लक्ष्य को पूर्ण करता हुआ मेरा स्कूल है एक्सीलेंट आधारित शिक्षा मेरा प्रमुख उद्देश्य है बच्चों को भाषा व गणित विषय पर बुनियादी शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें निपुण का नाम है अपना उद्देश्य रखकर कार्य कर रही हूं। 5 सितंबर 2025 को मुझे मुख्यमंत्री अलंकरण पुरस्कार से नवाजा गया तथा इसके पूर्व दो बार राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो चुकी हूं जिला स्तर पर बहुत बेहतर कार्य करने के कारण मुझे तीन बार समग्र शिक्षा से वह कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया है। समुदाय के साथ सर्व संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक कार्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूर्ण रूप से मनाना हरिहर भैया अभियान विश्व आदिवासी दिवस आजादी का अमृत महोत्सव जन्माष्टमी का आयोजन सीकर से जागरूकता अभियान कठपुतली का खेल टीएम का प्रदर्शन अंगना में शिक्षा शिक्षक महंगा बैठक राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान मातृ पितृ दिवस मतदाता जागरूकता अभियान संकुल स्त्री बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समर क्लास का आयोजन कबाड़ से जुगाड़ में पुरस्कृत 2022 2023 2024 सतत 3 वर्षों से जुलाई जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किया है बिहार ग्राम संगठन द्वारा महिलाओं को भी जागरूक करने का कार्य कर रही हूं राष्ट्रीय शिक्षा नीति को टीम द्वारा जिला में शामिल हूं सर्ग प्रशिक्षण के रूप में मैं खैरागढ़ डाइट में भी प्रशिक्षण प्रदान किया है फ्लैन पर सतत 5 वर्ष से कार्य कर रही हूं। 




Post a Comment

0 Comments