Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन


विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन

 मीठी मुस्कान





देवेश कुमार भारती शिक्षा के क्षेत्र में विगत २० वर्षों से विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालय में अपने शिक्षकीय कार्य का निष्पादन करते हुए विभिन्न शैक्षणिक नवाचार किए हैं। जैसे :- कबाड़ से जुगाड़, टी.एल .एम निर्माण कर बच्चों को रोचक तरिके से पढ़ाना, खेल खेल में पढ़ाई कराना, नवोदय परीक्षा की तैयारी, ऑनलाइन शिक्षण आदि के द्वारा शिक्षण प्रदान की गई है। इनके शैक्षिक नवाचार और सामाजिक सहभागिता की गतिविधियाँ बहुत प्रशंसनीय हैं।




         वर्तमान में देवेश कुमार भारती *"मीठी मुस्कान"* प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य गरीब व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों, पालकों और समाज के जागरूक व्यक्तियों को प्रेरित कर उनके सहयोग से शिक्षा से दूर जा रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना,आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षण सामग्री की पूर्ति करना, समाज के जनकल्याणकारी समूहों व व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त कर बच्चों की मदद करना है ।

                   देवेश कुमार भारती द्वारा वर्तमान में *"मीठी मुस्कान"* प्रोजेक्ट के  अंतर्गत १२ बच्चों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन १२ बच्चों के शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति शिक्षक श्री देवेश कुमार भारती के द्वारा की जा रही है। उनकी यह कार्यशैली से प्रभावित होकर अन्य शिक्षक साथी भी प्रेरित हो रहे हैं। देवेश कुमार भारती के प्रोजेक्ट *"मीठी मुस्कान"* से जुड़कर उनके इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के शिक्षक साथी जुड़ रहे हैं। वर्तमान में उनका प्रोजेक्ट शासकीय प्राथमिक शाला पाहन्दा, विकासखंड बेरला,जिला बेमेतरा  के बच्चों के साथ में चल रहा है। आने वाले समय में *"मीठी मुस्कान"* प्रोजेक्ट को जिला के शिक्षक साथियों संग आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

              देवेश कुमार भारती की इस विलक्षण उपलब्धि के लिए शाला परिवार के सभी शिक्षक साथी उनकी प्रसंशा करते हैं।संकुल प्राचार्य श्री सुखचैन धुर्वे, संकुल प्रभारी श्री महेन्द्र साहू,बी आर सी सी बेरला श्री खोमलाल साहू, समाजसेवी श्री सूर्यकान्त साहूजी, शिक्षक श्री भिखू राम साहू जी,शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री भूपेंद्र बनाफर ,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रम्भा गुप्ता जी, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री पुष्पेंद्र कश्यप,श्री भुवनलाल साहू,श्रीमती मीना पाटकर और श्रीमती मीरा देवांगन जी ने देवेश कुमार भारती जी की प्रशंसा के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments