शिक्षिका श्रीमती नीरा साहू व शिक्षक श्री संजीव सूर्यवंशी को राज्यपाल ने किया राज्यपाल शिक्षक सम्मान 2024-25 से सम्मानित
शिक्षिका श्रीमती नीरा साहू एवं शिक्षक संजीव सूर्यवंशी को सक्ती जिले से 5 सितंबर को राजधानी रायपुर के राज्य भवन के दरबार हाल में राज्य शिक्षक सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल माननीय श्री रमन डेका मुख्य अतिथि एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं शिक्षा मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव,शिक्षा सचिव माननीय श्री सिद्धार्थ कमल परदेशी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सक्ति जिले के शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन भांठा की शिक्षिका श्रीमती नीरा साहू एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंदौर कला के शिक्षक संजीव सूर्यवंशी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया श्रीमती नीरा साहू द्वारा कबाड़ से जुगाड़,खेल-खेल में विज्ञान, रियलिटी वीडियो,
गणितीय अवधारणाओ,कोरोना काल मे पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास-ऑफ़लाइन क्लास के साथ पारा मोहल्ला क्लास का सफलतापूर्वक संचालन किया गया था जिसके निरीक्षण के लिए जिले के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ प्रमुख शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला रायपुर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी का आगमन भी हुआ था। श्रीमती नीरा साहू ने शाला विकास के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसमे शाला परिसर में अनेकों वृक्षारोपण कार्य, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मल्टीमीडिया के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना ,बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना,प्रति वर्ष माताओं का उन्मुखीकरण करना,कमजोर बच्चों को स्तर में लाने के लिए गतिविधियों का क्रियान्वयन गणितीय एवं भाषाई कौशल के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहती है,बच्चों में अनुशासन व शत प्रतिशत उपस्थित,क्रॉफ्ट एवं खिलौने से शिक्षा प्रदान करना व विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे अंगना म शिक्षा में जिला में डी.आर.जी के पद निरंतर कार्य व महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है,इन्हें मुख्यमंत्री गौरव अलंकार 2021,अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान दिल्ली द्वारा 'साहित्य मंथन शिक्षा रत्न' से सम्मान राज्य स्तर पर नायक शिक्षक सम्मान,कर्तव्य निष्ट उत्तरदायी शिक्षक हेतु सम्मान,छत्तीसगढ़ SCERT रायपुर से शिक्षा समागम सम्मान, कबाड़ से जुगाड़ सम्मान,उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक कार्य हेतु सम्मान के साथ-साथ समग्र शिक्षा द्वारा सम्मान के साथ अनेको सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं। पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भी इनका योगदान रहता है। श्रीमती नीरा साहू एवं श्री संजीव सूर्यवंशी को राज्यपाल पुरुस्कार 2024-25 प्राप्त होने से जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती व विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिये है।

0 Comments