Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक चयन करने वाले शिक्षक

 

छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक चयन करने वाले शिक्षक


मैं रामलाल केवट अभी वर्तमान में प्रधान पाठक के रूप में शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम नगारीडीह, संकुल केंद्र-  मल्दा, विकासखंड- जैजैपुर, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़ में कार्यरत हूं । इसके पूर्व में 4 साल बिलासपुर के अन्तर्गत मुंगेली जिला में कार्यरत था। उसके बाद स्थानांतरण के पश्चात जांजगीर जिले के अंतर्गत बम्हनीडीह ब्लॉक में पोंड़ीशंकर में 5 वर्ष तक कार्यरत रहा। उसके पश्चात् सन 2017 में अपने गृह निवास, विकासखंड जैजैपुर में स्थानांतर हुआ। जहां मैं शासकीय अनुसूचित जाति बालक कुटराबोड़ में 2017 से अक्टूबर 2024 तक कार्यरत था । विगत 15 अक्टूबर 2024 से प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन हुआ। तब से नगारीडीह में कार्यरत हूँ। 



मुझे अपने विद्यार्थी जीवन से गणित विषय में रुचि था। भले ही मैंने कक्षा 11वीं 12वीं में गणित विषय लेकर पढ़ाई नहीं किया है। लेकिन गणित विषय को सरल बनाने का हमेशा पक्षधर था। इसलिए गणित विषय पर मैंने खूब शोध कार्य किया और गणित के विभिन्न संक्रियाओं, सूत्रों को सरल से सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास करता था । इसका शुरुआत हुआ सन 2012 से, जब मैं कक्षा दसवीं पढ़ने वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। जिसमें लगातार दो वर्षों तक मेरे पढ़ाए चार-पांच बच्चों ने 100/100  नंबर लाए। 

मेरे शिक्षक की जीवन का टर्निंग पॉइंट था कोरोना काल । जब कोरोना काल शुरू हुआ तो, उस समय ऑनलाइन क्लास लेने का चलन शुरू हुआ। इस दौरान मैंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम है," केवट सर का नवोदय क्लास" जिसमें मैंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए वीडियो अपलोड करना शुरू किया । साथ ही साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया। जिसमें हर साल मुझे सफलता मिलती गईऔर लोग मुझे नवोदय वाले गुरु जी के नाम से जानने लगे। मेरे यूट्यूब चैनल का प्रचार हुआ आज छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिले से बच्चे मेरे पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ते हैं ‌मेरे यूट्यूब चैनल के वीडियो को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य हिंदी भाषी प्रदेश के बच्चे देखते हैं। और सबसे बड़ी उपलब्धि है जब बच्चों का चयन होता है तो उनके पालकों के द्वारा जो सम्मान, कृतज्ञता के भाव उनके अभिवादन मिलता है। तो बहुत खुशी होती है। तब से अभी तक अनवरत रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एवं यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ा रहा हूं। साथ ही साथ गणित के अलावा मेरा एक अंग्रेजी वाला यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है "Learn with kewat sir" इसमें कक्षा चौथी और पांचवी के पूरे कोर्स का वीडियो अपलोड है । 

जब मैं इस शिक्षकीय जीवन में आया तो प्रथम प्रशिक्षण के दौरान एक और सपना मेरे मन में जगा था ,मास्टर ट्रेनर बनने का। यह मौका भी मुझे काफी बार मिल चुका है और कई बार एससीईआरटी रायपुर प्रशिक्षण लेकर जिला एवं ब्लॉक लेवल में मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करने का अवसर मिल चुका है। जैजैपुर बीआरसी के द्वारा उत्कृष्ट मास्टर ट्रेनर का सम्मान भी मिला ,जो कि मेरे लिए बहुत गौरव की बात है । विगत वर्ष मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित होने का भी गौरव प्राप्त किया था। पुरस्कार, सम्मान यह सब चीज अगर हम अनवरत लगन से काम करते रहें तो मिलना स्वाभाविक है। लेकिन केवल पुरस्कार के लिए काम करना यह मेरे सिद्धांत के विपरीत है। मैं काम पर ज्यादा फोकस करता हूं। अगर उसके  बदले शासन या किसी भी संस्था से सम्मान मिलता है, तो हर एक शिक्षक  उसका सम्मान करना चाहिए, मैंने भी हमेशा वही किया है। हिंदी भाषा एवं उसके व्याकरण के संबंध में भी काफी कुछ वीडियो बन चुका है। इसके साथ-साथ मैं विज्ञान और जो मेरा पसंदीदा विषय गणित इस पर काफी कुछ अभी करना बाकी है, जो मैंने सोचा है उसका अभी तक 10% किया है। अभी काफी काम करना बाकी है पर जब तक सांस है अपनी शिक्षकीय जीवन में अधिक से अधिक बेहतर करने का प्रयास हमेशा करता रहूंगा।

Post a Comment

0 Comments