Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

कठपुतली के माध्यम से शिक्षा देते शिक्षक

 कठपुतली के माध्यम से शिक्षा देते शिक्षक 




  मै सन्तोष कुमार कर्ष  सहायक शिक्षक LB शासकीय प्राथमिक शाला कारीछापर संकुल पोलमी विकासखण्ड पाली जिला कोरबा मे पदस्थ हूँ ।मेरी नियुक्ति सन2010 मे हुई तब मैने देखा कि आदिवासी समुदाय के बच्चे अभावग्र्र्स्त जिन्दगी जी रहे हैं शिक्षा मे इनकी रुचि नहीं  है तब से मैने ठान लिया कि इन आदिवासी समुदाय के बच्चो के लिए मै कार्य करूँगा इसके साथ ही मैं दिव्यांगों की भी सहायता करता हूं उनके लिए पुस्तक लिखता हूं उनके लिए राशि की व्यवस्था करता हूं उनके कृत्रिम हाथ पैर दिलाने का प्रयास कर रहा हूं जिसमें मुझे सफलता मिली है 

"मेरे  द्वारा किये गए कार्य"

1,सबसे पहले शाला परिवेश को  आकर्षक बनाया।

2,बच्चो को शाला की ओर खींचने के लिये तरह-तरह के नवाचार किये ।

3,शाला मे स्मार्ट क्लास बनाने के लिए  समुदाय का सहयोग लिया ।

4,अपने वेतन का कुछ हिस्सा बच्चो पर खर्च किया ।

5कबाड़ से जुगाड़ करके बच्चो को शिक्षा दी

6 गाँव के नवयुवको के साथ मिलकर शराबबन्दी की।

7,बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्हे पुरुस्कार देना शुरू किया ।

8,कोरोनाकाल मे मोहल्ला टोला क्लास लेकर बच्चो के साथ जुड़ा रहा।

8,शिक्षा मे कठपुतली कला का प्रयोग करना ।

  आज मेरी मेहनत रंग ला रही है 

मेरी उपलब्धियाँ 

1,मेरी शाला से गुरुकुल पेन्ड्र्रा के लिये चयन

2,एकलव्य आवासीय विद्यालय छूरीकला कोरबा  के लिये मेरी शाला के बच्चो का चयन।

3,CCRTदिल्ली द्वारा आयोजित शिक्षा मे कठपुतली कला पर उदयपुर राजस्थान  ट्रेनिंग मे शामिल होना

4,जान्जगीर जिला( अकलतरा )से 2019 से छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड मिलना

5विभिन्न विधाओ से लगभग 200 सर्टीफिकेट  हांसिल करना

7,कोरोनाकाल मे लक्ष्यवेध ऑनलाइन ट्रेनिंग मे मास्टर ट्रेनर बनाना

8, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षदूत 2023

मेरा सर्वश्रेष्ठ नवाचार

    मैं शिक्षा में कठपुतली कला का प्रयोग करता हूं बच्चों को चलता हुआ चित्र अच्छा लगता है मैं फटे पुराने कपड़ों से कठपुतलियां बनाता हूं और पाठ्यक्रम को शिक्षा से जोड़कर के कक्षा को मनोरंजन एवं रोचक बनाते हुए बच्चों को शिक्षा  देता हूं । मै बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ गाँव के गरीब आदिवासी  बच्चों को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा सर्वप्रथम कर्तव्य है । 


     सन्तोष कुमार कर्ष 

 शासकीय प्राथमिक शाला कारीछापर

संकुल पोलमी विकासखण्ड पाली 

जिला कोरबा  

मोबाईल नम्बर 7974373098

Post a Comment

0 Comments