संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने बीईओ/बीआरसी को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
चार दिन अध्यापन, दो दिन संकुल कार्य निर्धारण की मांग; शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने पर दिया जोर
बस्तर विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने विकासखंड स्तरीय बैठक के पश्चात दिनांक 20.09.2025 को एक पांच बिंदुओं का मांग-पत्र बीईओ एवं बीआरसी बस्तर को सौंपा। यह ज्ञापन माननीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के आलोक में तैयार किया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सप्ताह के चार दिन समन्वयक मूल शालाओं में अध्यापन कार्य करें एवं दो दिन संकुल स्तरीय कार्य जैसे मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग, डाक एवं विभागीय सूचनाओं का क्रियान्वयन करें। समन्वयकों ने स्पष्ट किया कि अध्यापन दिवसों में कोई अतिरिक्त संकुल कार्य न सौंपा जाए, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में कोई बाधा न आए।
प्रमुख मांगे
1. सप्ताह में 4 दिन मूल शाला में अध्यापन कार्य।
2. सप्ताह में 2 दिन संकुल स्तरीय कार्यों के लिए निर्धारित।
3. अध्यापन के दिनों में अन्य प्रशासनिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।
4. मॉनिटरिंग, डाक, विभागीय जानकारी जैसे कार्य केवल संकुल दिवसों में हों।
5. शिक्षा मंत्री जी के निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित प्रमुख समन्वयक:
श्रीधर पांडे,धर्मेंद्र अग्रवाणी,अलका पांडेय
खुरेश मंडावी,अनिल कुमार वर्मा
देवेंद्र ठाकुर,संतोष अग्रवाणी,पुरुषोत्तम धुर्व,मोती राम मौर्य
गोविंद सहारे,मानसिंह पुलस्त,दुर्योधन वैध,
गंगा प्रसाद सोरी,लखेराम बिसाई,आयतूराम पाढ़े
एवं अन्य संकुल समन्वयकगण
सभी उपस्थित समन्वयकों ने एकमत से इस कार्य विभाजन को शिक्षा व्यवस्था के हित में बताते हुए आग्रह किया कि इसे शीघ्र लागू किया जाए।
0 Comments