शिक्षा में नवाचार जो बदलता है , शिक्षा के प्रति सभी के विचार
अमित कुमार उइके
सहायक शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह
संकुल - टेमरी(अ)
विकासखंड - बागबाहरा
जिला - महासमुंद
मोबाइल नंबर 9926847788
अमित कुमार उइके जो कि शास. प्राथ. शाला बटोरा में पदस्थ हैं।उन्होंने बताया कि जब वे बच्चो के बीच होते हैं तो उन्हें नित नए नवाचार करने की प्रेरणा मिलते रहती है।क्योंकि विद्यालय में सभी बच्चे एक समान नहीं होते है,सभी बच्चो को समान स्थिति में लाने के लिए ही नवाचारी शिक्षा की आवश्यकता होती है। शिक्षा में निरंतर सुधार लाने के लिए इनके द्वारा सहायक सामग्री का निर्माण किया जाता हैं।बच्चो में निरंतरता और रोचकता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है।इनके द्वारा किये गए कार्यो में🔸हमारे साथी TLM -- जिससे इनके द्वारा पालको को TLM से परिचित कराया जाता है ताकि पालक समझ सके कि बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाई कराई जाती हैं।जिसे पालकों द्वारा सराहना व सहयोग प्राप्त हुआ।
🔸कहते है की माँ बच्चो की दुनिया होती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक ने बच्चो कि माताओ से संपर्क किया और उन्हे शिक्षा का महत्व समझाया । समय समय पर होने वाली शाला बैठको मे माताओ से फीडबैक लिया जिसके आधार पर विभिन्न नवाचारी गतिविधियों मे माताओ को सम्मलित किया जिसके फल स्वरूप बच्चो की उपस्थिति सत् प्रतिशत हो गई बच्चे और अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ने लगे।
🔸 खिलौने से शिक्षा - बच्चो को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खिलौने से शिक्षा के प्रति जोड़ा गया ताकि बच्चे नए प्रयोग और कलात्मक शिक्षा को ग्रहण कर सके।
ग्रामीण स्तर पर विद्यालय के बाद घर पर पढ़ाई नहीं हो पाती है इसके लिए हमने अभिभावक से बात करी तो पता चला कि घर की परिस्थिति और पालक का ज्यादा ना पढ़ा लिखा होना भी एक कारण इसके लिए मैने विचार किया ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए इसको challenging काम के रूप में लिया । कहते है की जहा चुनौती होती हैं वहा आपको कुछ नया करने का अवसर और जुनून मिलता है।समस्या के समाधान के लिए इन्होंने गांव के बड़े बच्चे जो 10,12 या कॉलेज मे पढ़ रहे थे उनसे सम्पर्क किया समुदाय व शाला समिति के सहयोग से सामुदायीक भवन मे बच्चो की पढाई की व्यवस्था की वहा पर white बोर्ड, चार्ट पेपर, पेन, कॉपी आदि उपलब्ध कराया गया। गांव में सामुदायिक पुस्तकालय शुरू किया गया। मोहल्ला क्लास लगाते बच्चो मे रुचि बनी रहे इसेके लिए बहुत सारे TLM का निर्माण किया गया। खिलौने, चित्र, आदि कार्य कराये गये। जिससे बच्चो मे पढाई के प्रति रुचि बढ़ने लगी और कम समय मे ही अच्छा responce मिलने लगा। गांव मे प्रिंट रिच वतावरण बनाने के लिए दीवार लेखन, चार्ट पेपर, कोरोना जगरूकता का काम किया। बच्चो की टोली बना दी गई जो अपने घर के आस पास बच्चो के साथ पढ़ सके।एक शिक्षक के रूप में इनके द्वारा किये गए कार्यो की उपलब्धियां
1.संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनि- प्रथम स्थान
2.संकुल स्तरीय विज्ञान और गणित मॉडल-
विज्ञान- प्रथम स्थान
गणित- प्रथम स्थान(विद्यालय के बच्चो को प्राप्त हुआ)
3.ब्लॉक स्तरीय विज्ञान और गणित मॉडल- मे ब्लॉक स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
4.जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मे participate किया
5.शून्य निवेश नवाचार जिला स्तरीय प्रदर्शनी मे प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ
6.ब्लॉक व जिला स्तरीय PLC मे सदस्य
7.पढाई तुहर द्वार के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
8.हमारे नायक में दो बार स्थान प्राप्त हुआ।
9. मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
0 Comments