माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती नीतिका जेकब , 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। वह ज्ञान की लौ जलाकर अनगिनत विद्यार्थियों के जीवन को रोशन कर रही हैं। पारंपरिक शिक्षण विधियों से हटकर, नीतिका जी रचनात्मक और आधुनिक तरीकों को अपनाकर सीखने को एक आनंदमय अनुभव बनाती हैं।"
इनके द्वारा किए गए प्रयासों की एक झलक
1. ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास -- कोरोना काल में लगातार इनके द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया ,जिससे बच्चे बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए।
2. कार्टून एनीमेशन -- शिक्षा को मनोरंजन से जोड़कर बच्चों के लिए कार्टून एनीमेशन का निर्माण किया गया , जिससे बच्चे रुचि लेकर अध्यापन करते हैं।
3. यूट्यूब चैनल -- शिक्षिका द्वारा यूट्यूब चैनल में अध्यापन संबंधित शैक्षिक वीडियो बनाकर अपलोड किया जाता है जिससे की बहुत से बच्चे एवं अन्य लोग इसका लाभ लेते हैं।
4. दीवार पत्रिका -- बच्चों के रचनात्मक कौशल के विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर के अभियान दीवार पत्रिका से जुड़कर इनके द्वारा विद्यालय में दीवार पत्रिका का निर्माण लगातार कराया जाता है।
5. पॉडकास्ट निर्माण -- शैक्षिक गतिविधियों , कहानियां एवं अन्य विषयों पर इनके द्वारा पॉडकास्ट का निर्माण किया जाता है।
6. ब्लॉग लेखन -- शैक्षिक एवं अन्य जागरूकता संबंधित विषयों पर इनके द्वारा ब्लॉग लेखन का कार्य किया जाता है
7. चलित मुस्कान पुस्तकालय का निर्माण -- अधिक से अधिक संख्या में बच्चे पुस्तक पढ़ सकें वाचन कर सके एवं अध्ययन से जुड़े रहें इसलिए के द्वारा अपनी शाला में शून्य निवेश पर चलित मुस्कान पुस्तकालय का निर्माण किया गया है।
8. चलित विज्ञान प्रयोगशाला -- शून्य निवेश के इस नवाचार के द्वारा प्रयोगशाला अब एक जगह सीमित न रहकर बच्चों की कक्षा में आ गई है। जिसका बच्चा आसानी से उपयोग कर पा रहे हैं।
9. साबुन बैंक निर्माण -- स्वयं के खर्च करने अपनी शाला में साबुन बैंक का निर्माण किया है जिससे कि बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके।
10. विज्ञान क्लब एवं इको क्लब का गठन -- विज्ञान विषय को और भी अधिक सरल बनाने एवं समझने हेतु इन्होंने अपनी शाला में विज्ञान क्लब का गठन किया है साथ ही इको क्लब का संचालन उनके द्वारा किया जाता है।
11. शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग -- बच्चे नई-नई तकनीक से जुड़ सके एवं सीख सके इसके लिए उनके द्वारा बच्चों को कंप्यूटर प्रोजेक्टर लैपटॉप मोबाइल आदि के उपयोग को सिखाया जाता है।
12. शाला संग्रहालय का निर्माण
NEP 2020 में शाला संग्रहालयों का महत्व इसलिए है क्योंकि वे पारंपरिक रटने वाली शिक्षा से हटकर, बच्चों को वास्तविक दुनिया से जोड़ते हुए, अनुभवात्मक, कला-एकीकृत और बहु-विषयक शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए इनके द्वारा विद्यालय में शाला संग्रहालय का निर्माण किया है।इससे बच्चों में स्थानीय संस्कृति और विरासत से जुड़ाव, जिज्ञासा और रचनात्मक प्रोत्साहन मिलता है।
13.प्रिंट रिच -- विभिन्न प्रकार के हाथ से बने हुए TLM द्वारा शिक्षिका ने पूरे विद्यालय को प्रिंट रिच किया है।
14. बाल जागरूकता समिति -- शिक्षिका द्वारा शाला में बाल जागरूकता समिति का गठन कर समय-समय पर बच्चों को गुड टच बैड टच ,माहवारी स्वच्छता, साइबर सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी जाती है
15. व्यावसायिक शिक्षा -- बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने शिक्षा के द्वारा समय-समय पर बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी दी जाती है इन्होंने बच्चों को हैंडमेड साबुन बनाना, पूजा के बचे फूलों से धूपबत्ती बनाना एवं पत्थर से पेपर वेट , पेपर से पेपर बैग बनाना सिखाया है।
16. सीड बॉल निर्माण -- पर्यावरण से बच्चों को जोड़ने हेतु लगातार इनके द्वारा विद्यालय में सीड बॉल का निर्माण कराया जाता है।
17. समर कैंप -- छुट्टियों में भी बच्चे शाला से जुड़े रहे इसके लिए इनके द्वारा लगातार समर कैंप का आयोजन किया जाता है और जिसने विभिन्न गतिविधियां सिखाई जाती है।
18. जॉयफुल लर्निंग -- बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा हेतु उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधि आधारित शिक्षा दी जाती है।
19. शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण -- विषय वस्तु की बेहतर व्याख्या करने के लिए इनके द्वारा लगभग लगभग 100 शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण किया गया है।
20. एक्सपीरिएंशल लर्निंग -- बच्चों को पारंपरिक शिक्षण तकनीक के स्थान पर स्वयं अनुभव करके सीखने पर इनके द्वारा अधिक बल दिया जाता है इससे बच्चा स्वतंत्र रूप से अपने सीखने की अपनी अद्वितीय क्षमता का उपयोग कर पाता है। जैसे इन्होंने नेचर वॉक मध्यान भोजन के वेस्ट से कंपोस्ट खाद निर्माण वायुमापी यंत्र ,वर्षा मापी यंत्र आदि सिखाया
अब तक प्राप्त पुरस्कार एवं अन्य विशेषताएं
1. मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार।
2. उत्कृष्ट संकुल शिक्षक
3. गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार
4. कर्मवीर शिक्षक पुरस्कार
5. नायिका सम्मान
6. शिक्षा ज्योति सम्मान
7. रोटरी क्लब द्वारा बिल्डर नेशन सम्मान
8. हमारे नायक में स्थान
9. चर्चा पत्र में 3 बार स्थान प्राप्त
10. इंस्पायर अवार्ड मानक में सात बच्चों का चयन
11. कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में संकुल ब्लॉक जिला में प्रथम स्थान प्राप्त
12. राज्य स्तरीय गतिविधि आधारित पुस्तिका में स्थान
13. राज्य स्तरीय TLM बुक में स्थान
इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा विभिन्न पुरस्कार प्राप्त।
श्रीमती नीतिका जेकब
माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा
विकासखंड -- कोरबा
जिला -- कोरबा
मोबाइल नंबर -- 9131653099
0 Comments