Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक शिक्षक होता है चाहे वह आशासकीय हो या शासकीय सभी अपना कार्य पूर्ण निष्टा के साथ करते है

शिक्षक शिक्षक होता है चाहे वह आशासकीय हो या शासकीय सभी अपना कार्य पूर्ण निष्टा के साथ करते है 




शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है वह अपने सानिध्य में बच्चों को गढ़ते हैं शिक्षक बिना भेदभाव सभी को समान रूप से शिक्षित करते हुए एक उत्कृष्ट समाज व राष्ट्र का निर्माण करते हैं उनके पढाये  हुए बच्चे कोई उच्च पद पर आसीन होते हैं तो कोई नेता मंत्री पुलिस या अन्य कार्य करते हैं। प्राइवेट स्कूल की बात करें तो वहां के शिक्षक अनुशासन से नियमित रूप से सही समय पर उपस्थित होकर अध्ययन अध्यापन का कार्य करते हैं बच्चों के पहुंचने के पूर्व ही साला पहुंच जाते हैं तथा बच्चों के जाने के बाद घर वापस आते हैं फिर भी पेमेंट के नाम पर उसे 1500 से 2000 ही दिया जाता है फिर भी बिना किसी शिकायत की शिक्षकीय कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं।


                          शशिकिरण यादव कमरीद पब्लिक स्कूल मे एक शिक्षिका के रूप मे पदस्थ है ।  वह बताती है की उन्हे यही से उन्हे बच्चो को सिखाने के साथ साथ बहुत कुछ सिखने का भी मौका मिला। बच्चो के साथ मिलकर आगे बढने की प्रेरणा मिला बिते हुए वर्ष मे उसने बच्चों को अनेक प्रकार के खेलो के बारे मे बताया उन्हें खेलो के माध्यम से पढ़ना सिखाया, हर एक त्यौहार को कैसे मनाया जाता है कैसे उन्हें संस्कृति के साथ जोड़ा जाता है । साथ ही उन्हे हमने परिसर के कार्यक्रमो मे भाग लेना समय प्रबंधन, अनुशासन जैसे आवश्यक जीवन कौशल को शामिल करना सिखाया। उन्हे अपने भविष्य की प्रारंभिक चरण मे कैसे आगे बढना है अपने जीवन की हर एक चरण को कैसे याद‌गार और महत्वपूर्ण अवधि बनाने का उद्‌देश्य दिया जा सकता है।निरंतर अपने कार्य को करना पढना खेलना अनुशासन मे रहना, अपने बड़ों का सम्मान करना, कई तरह की कलाकृ‌तियाँ बनाना जैसे बच्चो की हमने मार्गदर्शन दिया । अपने जीवन के हर एक पड़ाव को कैसे पार करना है अपने जीवन मे कैसे आगे बढना है कैसे अपने जीवन को बेहतर बनाना है ये सब जानकारी हमारे द्वारा बच्चो को दी जाती है आज मै शिक्षकीय कार्य करके बहुत संतुष्ट हु मै बच्चो के प्रति हमेशा समर्पित रहूँगा।  मैं शिक्षकीय कार्य करके गौरांवित् महसूस कर रही हु। 



    




Post a Comment

0 Comments