अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वज्ञ विकास के लिए समर्पित शिक्षिका की कहानी अपनी जुबानी
नाम- सईदा खान
नियुक्ति तिथि- 14/02/1994
पदनाम - व्याख्याता
शाला का नाम- शासकीय हाई स्कूल कुड़कानार, वि. खंड बस्तर
विद्यालय के प्रति समर्पण
सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड दरभा की शालाओं में 22 साल समर्पित रूप से कार्य करते हुये वर्तमान में शासकीय हाईस्कूल कुड़कानार, वि. खंड बस्तर में व्याख्याता के पद पर रहते हुये मेरा उद्देश्य बच्चों को आत्म निर्भर बनाना है। जिससे वे अपने जीवन का निर्वहन सम्मानपूर्वक कर सकें। मेरी सोच है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई ना छोडे उन्हें कैरियर गाइडेंस देकर आगे बढ़ाया जाये। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये हर संभव प्रयास करते हुए ड्राप आउट की संख्या को कम करने घर घर जाकर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताना, निर्धन बच्चो की मदद, लडकियों के पर्सनल प्राब्लम हल करना, सेनेट्ररी पैड, ड्रेस, कॉपी, पेन, आदि चीजों से उनकी मदद करना। ताकि वे पढ़ सकें। सभी बच्चो के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने में मदद करना, साथ ही दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट बनाने में मदद करना तथा उन्हें दिव्यांग छात्रवृति हेतु सम्पूर्ण दस्तावेज एकत्र कर छात्रवृति प्रदान करवाना।
कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शन, नशा मुक्ति पर कार्य, निःशुल्क समर कैम्प, चिकित्सा शिविर, विज्ञान प्रदर्शनी, उपचारात्मक शिक्षण, माता उन्मुखीकरण, तकनीकि शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पौध रोपण, योग आदि क्षेत्रों में बच्चों को भागीदार बनाकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करती है।
सईदा तुने किया जो काम, उससे आगे भी है आसमान।
अभी तो चली हो जमी, नापा कहाँ है आसमान।
उपलब्धियाँ:-
1. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू "राष्ट्रीय शिक्षा समाग़म" में सम्मानित ।
2. राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक समूह द्वारा सम्मानित
3. विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान।
4.रोटरी क्लब जनदलपुर द्वारा सम्मान ।
5. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल cgschool.in में "हमारे नायक" के रूप में चयन।
6. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मासिक पत्रिका "चर्चा पत्र" में 2 बार स्थान।
7. कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर द्वारा "सीन्ख कार्यक्रम" में वालियन्टर्स के रूप में कार्य हेतु सम्मान
8. क्षेत्रीय विधायक सह अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान।
9. जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार सत्र 2021-22 |
10. विकासखण्ड स्तरीय भाषायीं एवं गणितीय कौशल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान।
11. SCERT द्वारा इंटर स्कूल लीडरशीप हेतु सम्मान।
12. छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज द्वारा "उस्ताद को सलाम" अवार्ड से नवाजा गया।
13. सह संपादक के रूप में पुस्तक "उदीम" हेतु पूर्व सांसद व विधायक रायपुर माननीय सुनील सोनी जी द्वारा सम्मानित ।
14. आदणीय कलेक्टर महोदय बस्तर एस. हरीश द्वारा टी.एल.एम. क्लब एक्टीविटी प्रोजेक्ट हेतु सम्मानित ।
15. पुस्तक लेखन दिव्यांनता अधिकार "अवसर व आशा" हेतु माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी द्वारा सम्मानित ।
शाला और छत्तीसगढ़ के लिए लक्ष्य:-
राष्ट्रहित, राज्यहित, छात्रहित को अग्रसर करते हुये विभिन्न नवाचारों के माध्यम से शाला व छत्तीसगढ़ को सर्वोच्च शिखर तक पहुँचाना।
जहाँ रहूंगी वहीं रोशनी लुटाऊँगी, बच्चों को सिखाने में हद से गुजर जाऊँगी।
शिक्षकीय जीवन सईदा आसान नही, खुद जलकर दुनिया में रोशनी कर जाऊंगी।
0 Comments