Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहन: संयुक्त संचालक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहन: संयुक्त संचालक ने किया आकस्मिक निरीक्षण





बच्चों के  साथ  खेला  वॉलीबाल,   गणित  विषय  पर  बच्चों  की  ली    क्लास



संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग श्री राकेश पांडे ने केशकाल ब्लॉक के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, खाले मूरवैंड का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लेकर विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखाई।

प्रार्थना उपरांत उन्होंने सभी शिक्षकों की दैनंदिनी एवं पाठ्यक्रम विभाजन का सूक्ष्म अवलोकन किया। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन की शैक्षणिक योजनाएं, पाठ्यवस्तु और गृहकार्य का स्पष्ट उल्लेख अपनी दैनंदिनी में नियमित रूप से करें, जिससे शिक्षण में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

संयुक्त संचालक श्री पांडेय ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को गणित विषय के बीजीय व्यंजक से संबंधित एक प्रश्न को पढ़ाकर समझाया, जिससे विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि बढ़ी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे कक्षा में प्रभावी शिक्षण के लिए पाठ की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेला और उन्हें खेल गतिविधियों में नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।



श्री पांडेय का यह निरीक्षण न केवल शिक्षकों के लिए मार्गदर्शनकारी रहा, बल्कि बच्चों में भी शिक्षा और खेल के प्रति उत्साहवर्धन का कारण बना।

Post a Comment

0 Comments