:
प्राथमिक शाला पुजारीपारा में संकुल समन्वयक की प्रेरणादायक उपस्थिति: बच्चों व शिक्षकों को मिली नई दिशा
बस्तर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला पुजारीपारा, मांदलापाल में संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र सोनी ने प्रार्थना सभा में सहभागिता कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रार्थना के उपरांत उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
श्री सोनी ने विद्यार्थियों की होमवर्क कॉपियों की जांच कर उनकी प्रगति का जायजा लिया, साथ ही शिक्षकों की डेली डायरी का अवलोकन कर शैक्षणिक योजना की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को नियमित, योजनाबद्ध और जिम्मेदार शिक्षण हेतु प्रोत्साहित किया।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु रसोइयों को उचित मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन समय पर उपलब्ध हो। साथ ही रसोई कक्ष एवं उसके आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष रूप से कहा गया।
संकुल समन्वयक की यह सक्रिय भूमिका न केवल शाला में अनुशासन और गुणवत्ता की भावना को मजबूत करती है, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनती है।
0 Comments