पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन
संकुल केंद्र लामकेर अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला डेंग गुड़ा झारतराई में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें राज्य द्वारा दिए गए एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गई उसके अलावा मासिक टेस्ट परीक्षा के परिणाम से प्रत्येक पालक को अवगत कराया गया पालकों को जादुई पिटारा, बच्चो का कोना, एफ एल एन सामग्री, पुस्तकालय, शाला संग्रहालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शाला स्तरीय पालक शिक्षक बैठक के उपरांत संकुल केंद्र लामकेर एवं सालेमेटा 02 के द्वारा संयुक्त रूप से मेगा समीक्षा बैठक का आयोजन हायर सेकंडरी लामकेर में दोपहर 02.00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें पालकों को बैठक की आवश्यकता की जानकारी दी गई एवं पालकों के विचार जाने गए । बैठक में मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, उपस्थित पालकों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेगा समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधि मोहन मौर्य, लक्ष्मण कश्यप, बलराम कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सूकलो राम,नोडल अधिकारी संकुल लामकेर अर्चना सैंपसन, सालेमेटा 02 अभिलाषा यादव, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र अग्रवाणी, संतोष अग्रवाणी, प्राचार्य चरण दास कश्यप, शिक्षक राकेश शर्मा, दुर्गा शंकर तिवारी, झरना अग्रवाणी, नेहा कश्यप, फूलमती मंडावी, उमा राज, ललीता धमगाए, पार्वती ध्रुव, ईश्वर बंजारे पालक जयराम, रामकुमार, सुलधर, बलराम, समदु, रतन, सुमनी, ललीता, नरसिंह, मुरली, अमिका, मदनी एवं संतों सहित अनेक पालक उपस्थित थे।
1 Comments
Nice
ReplyDelete