Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय में अनियमित छात्र के घर पहुंचे शिक्षक, ग्राम पुजारी लेदु राम कश्यप ने परिजनों को समझाइश देकर दिलाया भरोसा

 विद्यालय में अनियमित छात्र के घर पहुंचे शिक्षक, ग्राम पुजारी लेदु राम कश्यप ने परिजनों को समझाइश देकर दिलाया भरोसा




बस्तर  विकास  खंड  के माध्यमिक शाला  भुरसुंडीi के ग्राम पिड़सीपारा भोंड के स्कूल में लंबे समय से अनियमित रूप से स्कूल  न आने वाले छात्र महेश को लेकर जब शिक्षक उसके घर पहुंचे, तो पहले तो परिजन संकोचवश घर छोड़कर जाने लगे। लेकिन स्थिति को भांपते हुए ग्राम पुजारी श्री लेदु राम कश्यप ने हस्तक्षेप किया और परिजनों को बुलाकर उन्हें आवश्यक समझाइश दी।


उन्होंने परिजनों से कहा कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है और उन्हें विद्यालय भेजने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

ग्राम पुजारी की इस पहल की सराहना करते हुए संपर्क में आए शिक्षक को उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि छात्र महेश अब नियमित रूप से स्कूल जाएगा।


शिक्षक और पुजारी के इस संयुक्त प्रयास से न केवल परिजनों में जागरूकता आई, बल्कि गांव में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी गया।

स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होती हैं। इस अवसर  पर शिक्षक शैलेन्द्र  तिवारी, भृत्य पीलू राम नाग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments